जियो, एयरटेल और वोडाफोन में मची खलबली, 5जी में एंट्री करेगा टेलीकॉम इंडस्ट्री का ‘बाहुबली’..

जियो, एयरटेल और वोडाफोन में मची खलबली, 5जी में एंट्री करेगा टेलीकॉम इंडस्ट्री का ‘बाहुबली’..

भले ही देश की तीनों बड़ी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां ने 5जी नेटवर्क को अपनाकर काफी आगे निकल गई हों, लेकिन आने वाले महीनों में इन कंपनियों की हालत खराब करने के लिए टेलीकॉम इंडस्ट्री का बाहुबली 5जी में एंट्री करने वाला है.

9 महीनों के बाद यानी जून 2025 में सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल 5जी में एंट्री कर जाएगा. जिसके बाद प्राइवेट सेक्टर की टेलीकॉम दिग्गज कंपनियों को बड़ी चुनौती मिल सकती है. बीएसएनएल 4जी पर आ चुका है और 5जी पर आने के लिए तेजी काम साथ काम कर रहा है. जानकारी के अनुसार बीएसएनएल के टॉवर्स तेजी के साथ लगाए जा रहे हैं. जो 4जी से बाद में 5जी में ट्रांसफर होने की क्षमता रखते हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर देश के टेलीकॉम मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस बारे में किस तरह की जानकारी दी है.

कब 5जी नेटवर्क पर जाएगा बीएसएनएल

सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल अगले साल मई तक एक लाख बेस स्टेशनों के जरिए देश में विकसित 4जी तकनीक को लागू करने का काम पूरा कर लेगी. केंद्रीय टेलीकॉम मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि कंपनी इसके बाद जून 2025 तक 5जी नेटवर्क पर चली जाएगी. उन्होंने अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी मंच में कहा कि भारत 4जी में दुनिया के नक्शेकदम पर चला, 5जी में दुनिया के साथ चल रहा है और 6जी तकनीक में दुनिया का नेतृत्व करेगा. मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस बात को लेकर बिल्कुल स्पष्ट हैं कि सरकारी कंपनी किसी और के उपकरण का इस्तेमाल नहीं करेगी.

दुनिया में सबसे तेजी 5जी नेटवर्क लागू

सिंधिया ने कहा कि अब हमारे पास एक प्रमुख और एक रेडियो एक्सेस नेटवर्क है, जो पूरी तरह से काम कर रहा है. हमारे पास अगले साल अप्रैल-मई तक एक लाख साइट की योजना है. हमने कल तक 38,300 साइट शुरू कर दी हैं. उन्होंने कहा कि हम अपना खुद का 4जी नेटवर्क शुरू करने जा रहे हैं, जो जून 2025 तक 5जी पर चला जाएगा. हम ऐसा करने वाले दुनिया के छठे देश होंगे. बीएसएनएल सरकारी कंपनी सी-डॉट और घरेलू आईटी कंपनी टीसीएस के गठजोड़ द्वारा विकसित 4जी तकनीक का उपयोग कर रही है. सिंधिया ने कहा कि भारत ने 22 महीनों में 4.5 लाख टावरों की स्थापना के साथ दुनिया में सबसे तेजी से 5जी तकनीक को लागू किया और देश की 80 फीसदी आबादी के लिए ये सेवा उपलब्ध है.

लगातार बढ़ रहा है आगे

जुलाई से प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने टैरिफ में इजाफा किया है. तब से बीएसएनएल के यूजर्स में इजाफा देखने को मिल रहा है. कई यूजर्स प्राइवेट कंपनियों को छोड़ बीएसएनएल की ओर मूव कर रहे हैं. ये तरह से प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के लिए खतरे की घंटी से कम नहीं है. अगले साल से सरकारी टेलीकॉम कंपनी 5जी में शिफ्ट हो जाएगी. उसके बाद प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को कड़ी टक्कर मिलेगी. उसका सबसे बड़ा कारण सस्ती सर्विस होगी. जो सर्विस प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों की ओर से महंगा दिया जा रहा है, वो बीएसएनएल की ओर से सस्ते में लागू किया जाएगा. ऐसे में एक बार फिर से देश में टेलीकॉम इंडस्ट्री में प्राइस वॉर शुरू हो जाएगा. जिसका फायदा आम यूजर्स को मिलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *