पेंशन के लिए 65 साल के बूढ़े की बनी GF… फिर असली BF के साथ मिलकर किया मर्डर, यूं खुली पोल…

Became 65 year old man's GF for pension... then murdered him with real BF, this is how the secret was revealed

निवाड़ी: मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले की पुलिस ने एक ऐसे अंधे हत्याकांड का खुलासा किया जिसमें प्रेमिका ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की थी. मृतक 65 साल का वृद्ध था. वृद्ध की हत्या करने वाला आरोपी और कोई नहीं बल्कि उसकी ही प्रेमिका और उसका प्रेमी निकला. जब ने पुलिस हत्या की पहेली सुलझाई तो एक प्रेमिका और दो प्रेमियों के बीच का प्यार बूढ़े प्रेमी की हत्या की वजह बन बनकर सामने आई. महिला ने अपने असली प्रेमी के साथ मिलकर बुज़ुर्ग व्यक्ति की हत्या कर दी, ताकि उसकी पेंशन और अन्य संपत्तियों पर कब्जा किया जा सके.

पुलिस को एक अधजला शव मिला था..
असल में मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. राय सिंह नरवरिया ने बताया की 7 अक्टूबर 2024 को वनगाय हाईवे के पास एक अधजला शव मिला था, पुलिस ने मौके पर पाया की अज्ञात व्यक्ति ने हत्या कर साक्ष्य मिटाने की दृष्टि से शव को जलाया है, जांच के दौरान पुलिस ने मृतक की पहचान घनश्याम कुशवाहा निवासी ग्राम पलरा थाना उल्दन जिला झांसी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई.

करीब 100 सीसीटीवी फुटेज खंगाले

पुलिस को मृतक की जेब से एक जला हुआ मोबाइल एवं आधार कार्ड मिला, घटना स्थल पर टेक्निकल टीम की मदद से मृतक के परिजनों को सूचना दी गयी, परिजनों को घनश्याम और उसके मोबाइल की पहचान कराई, जब पुलिस ने मृतक के निवास मऊरानीपुर से लेकर झांसी शहर एवं हाईवे पर लगे करीब 100 सीसीटीवी फुटेज खंगाले, इसी दौरान पुलिस को सफलता मिली, झांसी शहर के एक सीसीटीवी में मृतक घनश्याम की मोटर साइकिल पर साथ एक महिला और एक पुरुष बैठे दिखाई दिये.

टेक्निकल टीम की मदद से दोनों की पहचान कर झांसी एवं आगरा पुलिस टीमें भेज कर दबिश देकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की. इसमें उन्होंने त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग के चलते घनश्याम की हत्या करना कबूल किया, बताया जा रहा है कि आरोपी सोनिया ने पहले वृद्ध घनश्याम को अपने प्रेम जाल में फंसाया था, मृतक रेलवे से रिटायर्ड हुआ था और उसे अच्छी खासी पेंशन आती थी, इसी लालच में सोनिया ने उसे अपने जाल में फंसाया, घनश्याम सोनिया को बोलता था, उसके साथ रहने के लिए और उधर आरोपी रोहित सोनिया पर अपने साथ रहने के लिये दबाव बनाता था.

त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में महिला आरोपी

त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में महिला आरोपी सोनिया के पूर्व प्रेमी आरोपी रोहित चौधरी ने शडयंत्र कर मृतक घनश्याम कुशवाहा को बाइक से लेकर सुनसान जगह की तलाश करते हुए झांसी तरफ आये, चकरपुर चौकी क्षेत्र में हाईवे किनारे सुनसान जगह देख कर बनगाय हार के कच्चे रास्ते में ले गये और बाइक रूकवा कर मृतक घनश्याम कुशवाहा के सिर में लोहे का सरिया मार दिया, जिससे वह बेहोश हो गया.

इसके बाद घनश्याम की पहचान छुपाने के लिये उसके शरीर पर तेल डाल कर आग लगा दी, जिससे मृतक का चहरा एवं शरीर पूरी तरह से झुलस गया था, पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मृतक की बाइक, कागजात, आरोपी रोहित के पास खून लगे कपडे, घटना में प्रयुक्त लोहे का सरिया, घटना स्थल से केमिकल की बोतल एवं माचिस जब्त की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *