मिली रिपोर्ट्स की मानें तो वो रतन टाटा के निधन के बाद उनके उत्तराधिकारी के तौर पर चुन लिए गए नोएल टाटा जी हाँ रतन टाटा के सौतेले भाई नोएल टाटा जो 67 साल के हैं उनके बच्चे माया टाटा, लेह टाटा और नेवले टाटा बात करे रतन टाटा के सौतेले भाई के बारे में तो उनका जन्म 1957 में हुआ था रतन टाटा के गुजर जाने के बाद उनकी सारी की सारी जो भी जिम्मेदारियां थीं वो सीधा उनके सौतेले भाई नोएल टाटा को सौंप दी गयी है.
जी हाँ रिपोर्ट्स कह रहे है की इस वक्त तक नोएल टाटा ने जो ये समझदारी उठाई है इस पर भी बात सामने आ रही है लगातार इस पर स्टेटमेंट आ रहे हैं रतन टाटा के टाटा ट्रस्ट्स की जिम्मेदारियां जो उनके भाई को मिली है इस बारे में टाटा ग्रुप के रिटेल सब्सिडियरी पहले उसके चेयरमैन रॉयल टाटा चलाते थे और अब इस पर डिटेल आपको देना चाहेंगे खुद के कई ब्रांड्स है जो कि टाटा ग्रुप के है जैसे कि वेस्ट साइड और जूडियो और ये जो है नोएल टाटा के ही अंडर आता है अब.
जी ह्हन नोएल टाटा जो की अभी फ़िलहाल पूरी तरह से कमांड संभाल रहे हैं उनसे ज्यादा विश्वासी टाटा ट्रस्ट में फिलहाल कोई नहीं है इसलिए नोएल टाटा को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है जो पहले से ही टाटा ग्रुप से जुड़े हुए थे और उस लेगेसी के वो हकदार माने जा रहे हैं फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं