नई दिल्लीः क्रॉसिंग रिपब्लिक सोसायटी के एक रियल एस्टेट कारोबारी के घर में नौकरानी उन्हें पेशाब मिलाकर खाना खिला रही थी। यह घटना सामने आई तो पूरे देश के लोगों के मन में डर बैठ गया।
वह कारोबारी के पास आठ साल से काम कर रही थी। मंगलवार को शांति नगर निवासी रीना के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया। पुलिस पूछताछ में पहले तो उसने खाने में पेशाब मिलाने की बात से इनकार किया, लेकिन जब उसे सीसीटीवी फुटेज दिखाई गई तो वह चुप हो गई। इसके बाद सख्ती से पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
बेइज्जती का बदला लेने के लिए की ये हरकत
एसीपी ने बताया कि रीना चार महीने से यह काम कर रही थी। उसे नहीं पता था कि कारोबारी ने कुछ दिन पहले ही किचन में सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं। रीना ने बताया, मालिक मुझे छोटी-छोटी बातों पर डांटता था। वह मेरी हर बात में कमियाँ निकालता था। इससे मैं अपमानित महसूस करती थी। इस अपमान का बदला लेने के लिए मैंने खाने में अपना पेशाब मिलाना शुरू कर दिया। उसने कहा खाना परोसने के बाद जब वह देखती कि मालिक और उसके परिवार के सदस्य उन रोटियों को खा रहे हैं तो उसे लगता था जैसे वह अपनी बेइज्जती का बदला ले रही है। उसे सुकून मिलता था। एसीपी ने बताया कि बुधवार को उसे जेल भेज दिया गया।
त्वचा रोग होने पर लगवाया कैमरा
रियल एस्टेट कारोबारी ने बताया कि पिछले कुछ समय से परिवार के सदस्य बीमार रहने लगे थे। सभी को त्वचा रोग था। उसे शक था कि रीना खाने में कुछ गलत मिला रही है। सच्चाई जानने के लिए उसने बिना बताए किचन में कैमरे लगवा दिए। फुटेज देखने के बाद उसे पता चला कि वह रोटी बनाने के लिए पानी की जगह पेशाब का इस्तेमाल करती है। इसके बाद उसने पुलिस में शिकायत की। उसने पुलिस को बताया कि वह उस पर पूरा भरोसा करता है। उसने कभी नहीं सोचा था कि वह ऐसा कर सकती है।