Post Office RD Account: पोस्ट ऑफिस बैंक की आवर्ती जमा खाता जिसे पोस्ट ऑफिस की आरडी अकाउंट के नाम से जाना जाता हैं।
ध्यान दीजिए पोस्ट ऑफिस बैंक जिसे डाकघर के नाम से जानते हैं, इसमें मात्र 100 रुपये से निवेश कर सकते हैं और 3 लाख 56 हजार रुपये प्राप्त कर सकते हैं।
यह स्कीम हर गरीब से गरीब व्यक्ति ओपन करवा सकता हैं और तो और महिला हो या पुरुष, बालक हो या बालिका हर किसी के नाम पर ओपन किया जा सकता हैं।
इसे अवश्य पढ़ें:
मात्र 100 रुपये से कर सकते हैं निवेश
गौर कीजिए इस स्कीम में मात्र 100 रुपये महीने केवल 60 महीने जमा करके ब्याज सहित पैसे प्राप्त कर सकते हैं।
हलाकी ध्यान रहे आप 100 रुपये महीने के अलावे 200, 300, 400, 500 और इससे अधिक जितनी मर्जी उतना पैसा हर महीने इन्वेस्ट कर सकते हैं।
जी हाँ आपके ऊपर निर्भर करता हैं की आप हर महीने कितना पैसा पोस्ट ऑफिस आरडी अकाउंट में जमा करना चाहते हैं।
इसे अवश्य पढ़ें:
क्युकी आरबीआई गाइडलाइंस के मुताबिक डाकघर में कोई भी आरडी अकाउंट ओपन करवाता हैं, तो वे 100 रुपये से लेकर लाखों रुपये महीने जमा कर सकता हैं।
मात्र इतना महिना करना होगा जमा
मात्र 60 महीने पैसे जमा करने होते हैं पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम में, इसके बाद आपको बैंक के तरफ से ब्याज सहित पैसे रिटर्न कर दिया जाता हैं।
60 महीने मतलब 5 साल जी हाँ 5 साल के लिए आप महीने दर महीने अपने कमाएं हुए पैसे को पोस्ट ऑफिस बैंक में सुरक्षित निवेश यानि की जमा कर सकते हैं।
ध्यान रहे यदि आपने हर महीने जमा करने के दौरान लगातार 6 महीने जमा नहीं कर पाते हैं तो आप 7वे महीने में पूरा पैसा जोड़कर जमा कर सकते हैं।
समय से पहले आरडी अकाउंट बंद कर सकते हैं
उदाहरण के तौर पर आपने हर महीने 500 रुपये जमा करते हैं, और 60 महीने यानि 5 साल पूरे होने के पहले आप आरडी अकाउंट बंद करना चाहते हैं।
तो ऐसे स्थिति में पोस्ट ऑफिस बैंक आपको सुविधा देती हैं की आप अपने आरडी अकाउंट को पूर्ण रूप से बंद कर सकते हैं।
इसके बाद आपका टोटल जमा किया हुआ पैसा और ब्याज की धनराशि दे दिया जाता हैं, हलाकी ब्याज की राशि 2% कम दिया जाता हैं।
इतना मिलता हैं आरडी अकाउंट में ब्याज
पोस्ट ऑफिस बैंक में वर्तमान में 6.7% का ब्याज दर मिलता हैं, इस लिहाज से आप हर महीने अपने बजट के मुताबिक जितना भी पैसे निवेश करते हैं।
आपको सालाना 6.7% के दर से ब्याज भुगतान किया जाता हैं, अब चुकी ब्याज थोड़ा कम हैं लेकिन आपको फिक्स्ड ब्याज प्रदान करता हैं।
इसके अलावे आपके पैसे की भी 100 फीसदी सुरक्षा प्रदान किया जाता हैं, कुल मिलाकर बात करें तो आपके पैसे डूबने की चांस बिल्कुल नहीं होता हैं।
मात्र इतने रुपये जमा पर मिलेंगे 3 लाख 56 हजार रुपये
अगर आप पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम से 3 लाख 56 हजार की राशि प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको हर महीने मात्र 5000 रुपये जमा करना होगा।
ध्यान दीजिए 5 हजार हर महीने जमा करते हैं तो 60 महीने में कुल जमा 3 लाख होता हैं, फिर आपको 56 हजार 830 रुपये ब्याज से मिलता हैं।
अब ब्याज की राशि और आपकी जमा राशि मिलाते हैं तो आपकी मैच्योरिटी अमाउन्ट जो 60 महीने बाद मिलता हैं वो कुल 3,56,830 रुपये होता हैं।
यहाँ से खोले आरडी अकाउंट
अपने नजदीकी डाकघर में प्रवेश करें और आरडी अकाउंट खोलने की अपील करें हलाकी आपको खाता खोलते समय इन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी।
डॉक्यूमेंट में आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर और आवश्यक पड़ने पर अन्य डॉक्यूमेंट जैसे पैन कार्ड और पासपोर्ट भी ले जा सकते हैं।
इसके बाद आप महीने दर महीने अपने कमाएं हुए पैसे को भविष्य के लिए जमा कर सकते हैं और खुशम्य जिंदगी जी सकते हैं धन्यवाद।