गाजियाबाद में पेशाब से आटा गूंथने वाली मेड का नाम रुबीना खातून? हैरान करने वाले दावे का ये है सच,.

गाजियाबाद में पेशाब से आटा गूंथने वाली मेड का नाम रुबीना खातून? हैरान करने वाले दावे का ये है सच,.

Ghaziabad Maid Viral Video: उत्तर प्रदेश का गाजियाबाद जिला फिर एक बार सुर्खियों में है. बता दें कि गाजियाबाद से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देख हर कोई हैरान है. यहां एक घरेलू सहायिका (मेड) ने ऐसा काम किया है, जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर खूब चल रही है.

इस घरेलू मेड को पेशाब से आटा गूंथने के आरोप में अरेस्ट किया गया है. मगर, अब सोशल मीडिया पर इस मेड को लेकर एक अलग दावा सामने आया है. ऐसा कहा जा रहा है कि जो महिला अरेस्ट हुई है, उसका नाम रीना नहीं बल्कि रुबीना खातून है. क्या सच में इस महिला का नाम रुबीना है? खबर में आगे जानिए यूपी Tak को अपनी पड़ताल में क्या मिला.

सबसे पहले जानिए क्या है दावा?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर हिंदू सेना गुजरात नामक पेज ने पोस्ट करते हुए कहा, “घर पर आती थी खाना बनाने वाली रुबीना खातून रीना बनकर पिछले 8 वर्ष से. खाने पीने की चीजों में मिलाती थी पेशाब. पूरा घर बीमार हुआ तो टेस्ट में मिला पेशाब…”

सोशल मीडिया पर किए गए दावे के अनुसार, जिस महिला को पुलिस ने अरेस्ट किया है, वह रीना नहीं रुबीना है. पर असल में क्या इस महिला का नाम रुबीना ही है? बता दें कि जब यूपी Tak ने इस दावे की पड़ताल की तो कुछ और ही कहानी सामने आई. हमारी पड़ताल में पता चला कि सोशल मीडिया पर किया जा रहा यह दावा फर्जी है. असल में जिस महिला को पुलिस ने अरेस्ट किया है, उसका नाम रीना ही है.

कैसे पता चली सच्चाई?

जब यूपी Tak ने गाजियबाद के संवाददाता मयंक गौड़ से इस संबंध में बात की तो उन्होंने FIR का हवाला देते हुए बताया कि गिरफ्तार की गई महिला का नाम रीना है और उसके पति का नाम प्रमोद कुमार है. वहीं, इस मामले में हमने गाजियाबाद सिटी की सहायक पुलिस आयुक्त लिपि नगायच की बाइट सुनी, तो उसमें भी उन्होंने इस मामले में गिरफ्तार हुई महिला का नाम रीना ही बताया, जिससे इस बात की पुष्टि हो गई कि सोशल मीडिया पर जो दावा चल रहा है वो पूरी तरह से गलत है. नीचे आप सहायक पुलिस आयुक्त लिपि नगायच का वीडियो देख सकते हैं.

कैसे खुली रीना की पोल?

दरअसल, गाजियाबाद के थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र की एक सोसायटी में रहने वाले एक रियल एस्टेट कारोबारी और उनका परिवार बीते कुछ महीनों से गंभीर रूप से बीमार हो गया. परिवार के लोग पेट और लिवर की बीमारियों से जूझ रहे थे. शुरू में परिवार ने इसे सामान्य इंफेक्शन समझकर डॉक्टरों से इलाज करवाया, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ. जब उन लोगों की तबीयत लगातार बिगड़ती गई तो उन्हें खाने में गड़बड़ी का शक हुआ. उन्होंने किचन के सीसीटीवी फुटेज को चेक किया तब जाके पूरे मामले का खुलासा हुआ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *