Ajab GazabCrimeIndiaTrendingViral

घर बैठकर 16 साल के लड़के ने कमाए लाखों, बंद कमरे में करता था ये काम, ट्रिक जान पुलिस के उड़े होश

घर बैठकर 16 साल के लड़के ने कमाए लाखों, बंद कमरे में करता था ये काम, ट्रिक जान पुलिस के उड़े होश
घर बैठकर 16 साल के लड़के ने कमाए लाखों, बंद कमरे में करता था ये काम, ट्रिक जान पुलिस के उड़े होश
A 16-year-old boy earned lakhs sitting at home, used to do this work in a closed room, police were shocked to know the trick

गोरखपुर. यूपी के गोरखपुर से बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जिसे जानकर हर कोई हैरान है. दरअसल, पुलिस के अनुसार, कक्षा 11 का एक छात्र जिसकी उम्र 16 साल है, वह चाइल्ड पोर्नोग्राफी का सौदागर निकला है. अब तक पुलिस की जांच में कई ऐसे खुलासे हुए जिसे जानकर पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. जांच में पता चला है कि छात्र ने पूरे देश में करीब 4000 चाइल्ड पॉर्नोग्राफी के वीडियो बेच डाले हैं. जिले के चौरीचौरा थाना क्षेत्र के फुटहवाइनार क्षेत्र का रहने वाला यह बच्चा, कक्षा 11वीं का छात्र है और इसी उम्र में वह साइबर से जुड़ी हुई कई तकनीकों का इतना जानकार बन गया कि, उसने एप क्रिएट कर चाइल्ड पोर्नोग्राफी के हजारों वीडियो, ऑन डिमांड और उम्र के हिसाब से पूरे देश में बेचने का तकनीकी एक्सपर्ट बन गया और लाखों रुपए कमा लिए.

फिलहाल गोरखपुर के साइबर थाने में इस बच्चे के खिलाफ FIR पंजीकृत हुआ और इसे जुवेनाइल कोर्ट में पेश करने के बाद, बाल सुधार गृह में भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि छात्र के कारगुजारियों की जानकारी की पकड़ साइबर की ट्रैकिंग एजेंसी तेलंगाना से हुई. जिसने इसकी जानकारी महिला एवं बाल विकास विभाग भारत सरकार को दिया था और वहां से इसकी पुष्टि होने के बाद यह मामला लखनऊ पहुंचा. जहां से गोपनीय सूचना के बाद आरोपी किशोर को हिरासत में लेकर और उसके खिलाफ साइबर थाने में मुकदमा दर्ज करने का, गोरखपुर पुलिस को महिला विकास मंत्रालय ने पत्र भेजा था. जिस पर अब कार्रवाई की गई है. पुलिस ने इस दौरान उसके पास से जो मोबाइल फोन बरामद किया है उसमें करीब 4000 पोर्न वीडियो मिले हैं.

इस अपराध में जो बच्चा पुलिस की गिरफ्त में आया है. उसने बताया है कि टेलीग्राम पर राज नाम का एक युवक उसका दोस्त बना जो उसे पोर्न वीडियो भेजता रहता था. इसके बाद उसने करीब 30% कमीशन पर वीडियो सोशल मीडिया ग्रुपों पर बेचा है. इसके बाद साइबर पुलिस राज नाम के उस युवक के भी तलाश में जुटी है, जो इसे वीडियो सप्लाई करता था. आरोपी बच्चे के खिलाफ साइबर थाने में तैनात दरोगा विनायक सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. साइबर पुलिस को इस संबंध में सूचना महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन मुख्यालय की तरफ से मिली थी. इसके बाद गोरखपुर की पुलिस ने बच्चों को अपने हिरासत में लिया.

साइबर पुलिस को मिलीं चौंकाने वाली चीजें
आरोपी बच्चे ने पुलिस पूछताछ में अपना जुर्म भी कबूल किया है और बताया है कि सोशल मीडिया पर वह, नेकोग्राम एप पर अकाउंट बनाए है. इसके अलावा वह टेलीग्राम के जरिए भी डार्क वेब सेलर का काम करता था, जिसकी मदद से वह वीडियो को बेचने में अब तक सफल रहा. साइबर पुलिस को उसकी इस साइट पर कई अश्लील चैटिंग भी मिली है.

पुलिस पूछताछ में सच आया सामने
पुलिस पूछताछ में उसने आगे बताया है कि वीडियो पसंद करने के लिए पहले ग्राहक को उसका स्क्रीनशॉट भेजा जाता था. जो वीडियो पसंद आता था उसके हिसाब से कीमत तय होती थी. करीब 3000 रुपए से इसकी शुरुआत होती थी. जिसके लिए क्यूआर कोड भेज कर रुपए मांगे जाते थे. रुपए आने के बाद राज उसमें से 70 प्रतिशत रख लेता था और 30 परसेंट हिस्सा इस बच्चे के खाते में भेज देता था. इसमें वीडियो की कीमत उम्र के हिसाब से तय होती थी. दिलचस्प है कि कुछ वीडियो तो 20,000 रुपए में भी बेंची गई हैं, इसके सबूत भी पुलिस को मिले हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी बच्चा साइबर एक्सपर्ट को कई अन्य जानकारियां भी दी हैं. जिसके आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है.

एसएसपी ने बताया सबकुछ
इस संबंध में एसएसपी गोरखपुर डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने कहा है कि, मामला काफी चौंकाने वाला है, हालांकि प्रकरण संज्ञान में आने के बाद साइबर थाने में केस दर्ज किया गया है. एसएससी के मुताबिक साइबर पुलिस आरोपी के मोबाइल फोन को जब्त कर जांच कर रही है. जो भी साक्ष्य मिलते जाएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply