गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के प्रति अब फ़िल्म डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा का एक अजीबोगरीब ट्वीट आया है सामने उनका अलग ही पोस्ट सामने आया है सलमान खान को उकसाते में रामगोपाल वर्मा ने जो कहा वो आपको बता दें उन्होंने सलमान खान से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को करारा जवाब देने की बात कही उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूँ सलमान खान भी विश्नोई को एक करारा जवाब दे नहीं तो ये टाइगर स्टार की कायरता लगेगी.
यह एस यानी कि सलमान खान के फैन्स के प्रति जिम्मेदारी है कि वह भी बिश्नोई की तुलना में बड़ा सुपर हीरो दिखें ये है ट्वीट रामगोपाल वर्मा का जो सलमान खान को उकसा रहे हैं जवाब देने के लिए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को कह रहे है की अगर सुपरस्टार वो है तो सुपर स्टार को उस तरह का सुपर काउंटर थ्रेट भी देना चाहिए सलमान खान को क्यों दुश्मन मानता है लॉरेंस बिश्नोई.
आपको याद दिला दें 1998 में काले हिरण का शिकार मामले में सलमान को अपना दुश्मन लॉरेंस बिश्नोई मानता है जो उस वक्त 5 साल का था और उसका मकसद सिर्फ हुआ की वो आगे जाकर क्रि*मिनल वर्ल्ड में ऐसा नाम कमाई की सलमान खान से बदला ले सके फिलहाल इस खबर पर आप क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं