Salman Khan : जब से नेता बाबा सिद्दकी की हत्या हुई है, तब से ही पुलिस ने सलमान खान (Salman Khan) की सुरक्षा बढ़ा दी है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने हत्या की जिम्मेदारी ली है, जिससे सलमान खान की टेंशन बढ़ गई है. ऐसे में सलमान के साथ उनका परिवार भी काफी परेशान है। सलमान के पिता और पूरा परिवार टेंशन में जी रहा हैं. सलमान (Salman Khan) की सिक्यूरिटी को लेकर भी काफी बंदोबस्त किया जा रहा हैं. मगर इसी बीच सलमान के पिता सलीम खान ने बड़ा बयान दिया हैं.
सलमान खान को लेकर उनके पिता सलीम खान का बयान
सलमान (Salman Khan) के पिता सलीम खान ने बाबा की हत्या पर चुप्पी तोड़ी है. साथ ही उन्होंने सलमान खान को जान से मारने की धमकियों पर भी बात की. इस दौरान सलीम खान की नजर में मायूसी नजर आईं. उन्होंने कहा- ‘आज सभी बातें बताएं, बाद में मौका मिला ना मिला. लोग इधर-उधर जो कह रहे हैं उसे छोड़ेंगे नहीं, छोड़ेंगे नहीं. कोई तो सैक्सेसफुल होगा. मैं किसी से डरता नहीं हूं, मैं बहुत कंफर्टेबल हूं. कोई मलाल नहीं है.’ सलमान खान (Salman Khan) के पिता सलीम खान ने बाबा की हत्या के बाद पहली बार इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
सलीम ने कहा सलमान नहीं मांगेगे माफी
मीडिया से बातचीत में सलीम खान ने कहा, ”मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई दिलचस्पी है. बाबा का इससे क्या मतलब हो सकता है.” उन्होंने आगे कहा कि, अगर लॉरेंस विश्नोई गैंग इस मामले में शामिल है तो, एक अलग बात हो सकती है, खासकर बाबा सिद्दकी विवाद और सलमान (Salman Khan) से इसे कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि फैमिली इस बात को लेकर कंफ्यूजन में है कि ये कनेक्शन कैसे बन गया. बाबा का इससे क्या मतलब हो सकता है.
बाबा सिद्दकी कि मौत से सलमान का कोई कनेक्शन नहीं
इतना ही नहीं, सलीम खान ने कहा कि किसी को माफ करना चाहिए. माफ़ी उसे कहा जाता है जिसने किसी के साथ कुछ गलत किया हो. चर्च में भी कंफेस किया जाता है कि मैंने तुम्हें धोखा दिया, ये धोखा दिया. तुम्हें दुःख सहना पड़ा, मुझे तुम्हें दुःख हुआ. मैं माफ़ी माँगना चाहता हूँ. कंफेशन का मतलब ये भी होता है.
सलीम खान का कहना है कि माफी तब मांगी जाती है, जिसके साथ तुमने गलती की हो…जिसको दुख दिया हो, जिसे धोखा दिया हो, जिसके साथ गलती की हो. सलमान (Salman Khan) के पिता ने कहा कि सलमान ने कभी किसी के साथ कुछ गलत नहीं किया.
सलीम ने कहा सलमान नहीं मांगेंगे माफी
लॉरेंस बिश्नोई की गैंग के लोग लगातार सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) को निशाने पर रखे हुए हैं. बाबा सिद्दकी कि हत्या की बिश्नोई ने जिम्मेदारी लेते हुए यह भी साफ कर दिया था कि जिसने भी सलमान खान की मदद करने की कोशिश की थी, उसे सजा दी जाएगी. इस मामले में पूरे सलमान खान का परिवार भी डरा हुआ है.
अरबाज खान ने बयान देते हुए कहा था कि पूरे परिवार को चिंता है और वह पूरी कोशिश में लगे हैं कि सब ठीक है. बता दें कि कुछ मीडिया में दावा किया जा रहा है कि इन धमाकियों के बाद भी सलमान (Salman Khan), सिकंदर की शूटिंग जारी रखेंगे. वह हाई सिक्यूरिटी में काम का रहें हैं.
यह भी पढ़ें : Diwali 2024 : हो गया कंफर्म! इस दिन मनाई जाएगी दिवाली, दिग्गज पंडितों ने बताया शुभ मुहूर्त