मैनपुरी के बेवर के ग्राम सभापुर (जासमई) में विवाहिता ने करवा चौथ पर पति द्वारा साड़ी न दिलाने पर क्षुब्ध होकर फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। देर रात परिजनों को जब जानकारी हुई तो कोहराम मच गया।
मामले के अनुसार कुसुमलता पुत्री वीरेंद्र कुमार निवासी मलगांव थाना कानपुर देहात की शादी वर्ष 2021 में बेवर थाना क्षेत्र के ग्राम सभापुर निवासी ओमेंद्र पुत्र हरिओम के साथ हुई थी। बीती रात लगभग 10 बजे विवाहिता ने फांसी लगाकर जान दे दी। परिजनों ने बताया कि शनिवार को कुसुमलता बाजार करने आई थी। पति से कहासुनी हो गई थी। साड़ी दिलाने की मांग की थी। पति द्वारा न दिलाने पर क्षुब्ध होकर रात किसी समय फंदा लगाकर जान दे दी। घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
परिवार के लोगों को विवाहिता की मौत की सूचना मिली तो कोहराम मच गया। मृतका के दो साल का बेटा है। रविवार को थाने पहुंचे मृतका के भाई अवधेश उर्फ कल्लू ने ससुरालियों पर अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मौके से फोरेंसिक विभाग की टीम ने नमूने इकट्ठे किए हैं।
पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर पर पति ओमेंद्र, सास, ससुर, ननद रजनी देवर आशीष के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की धारा में मुकदमा पंजीकृत किया है। मामले में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।