प्रेमिका के बजाय अंधेरी रात में उसकी मां के कमरे में पहुंचा प्रेमी, हो गया कांड

प्रेमिका के बजाय अंधेरी रात में उसकी मां के कमरे में पहुंचा प्रेमी, हो गया कांड

मऊ: प्रेम में लोग क्या कुछ नहीं कर गुजरते हैं, लेकिन कभी-कभी प्रेम के चक्कर में जान जाने तक की भी नौबत आ जाती है। कुछ ऐसा ही यूपी के मऊ में मामला सामने आया है। यहां प्रेमिका के बुलाने पर युवक बलिया जिले से मऊ उसके घर पहुंच गया, लेकिन गलती से प्रेमिका के कमरे की बजाय उसकी मां के कमरे में पहुंच गया, फिर क्या था, लोगों ने पकड़ कर कूट दिया। जान बचाने के लिए युवक दूसरी मंजिल से कूद गया। पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां से परिवार वाले उसको अपने जिला ले गए। मामला 20 अक्टूबर का है।

युवती ने घर बुलाया
बलिया जिले के बांसडीह थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद के रहने वाले तुषार कुमार (26) का मऊ जिले के थाना चिरैयाकोट के हाफिजपुर निवासी युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। 2 महीने पहले दोनों की मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए हुई और दोनों आपस में चैटिंग करने लगे। चैटिंग करते-करते दोनों में प्रेम हो गया। युवती ने युवक को मिलने के लिए उसको अपने घर बुला लिया। युवती के कहने पर युवक भी तैयार हो गया। युवती ने प्रेमी को गूगल लोकेशन भेजी और आने को कहा।

युवती की मां ने मचाया शोर
प्रेमिका के कहने पर युवक बलिया से रविवार तड़के करीब 3 बजे मऊ प्रेमिका के घर पहुंच गया। यही नहीं प्रेम में पागल युवक दूसरी मंजिल पर चढ़ गया और प्रेमिका से मिलने के लिए बेताब रहा। इसी बेताबी में युवक ने गलती कर दी। युवक प्रेमिका के कमरे की बजाय उसकी मां के कमरे में घुस गया। युवती की मां ने अपने सामने अनजान युवक को देखा तो शोर मचा दिया। शोर सुनकर घरवालों के साथ पड़ोस के लोग एकत्र हो गए और युवक को पकड़ लिया।

युवक को ले गए घरवाले
लोगों ने युवक की जमकर पिटाई की। किसी तरह से जान बचाकर भागा युवक दूसरी मंजिल से कूद गया, जिससे वह गंभीर घायल हो गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस घायल को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीपुर में भर्ती कराया, जहां से उसको जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं, सूचना मिलने पर परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए और युवक को अपने साथ ले गए। दोनों पक्षों की ओर से पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *