‘अपनी मोह माया त्याग दो’…जया किशोरी इतने महंगे हैंडबैग के साथ हुईं स्पॉट

‘अपनी मोह माया त्याग दो’…जया किशोरी इतने महंगे हैंडबैग के साथ हुईं स्पॉट

जया किशोरी एक मशहूर कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर हैं, जिनके वीडियोज आए दिन लोगों के बीच में वायरल होते रहते हैं. उनकी बातों को लोग सुनना और उनसे सीख लेना काफी पसंद करते हैं. राजस्थान के चूरू जिले के सुजानगढ़ में जन्मीं प्रसिद्ध कथावाचक जया किशोरी 6 साल की उम्र से ही आध्यात्म की दुनिया में कदम रख दिया था, वह लोगों को अक्सर भगवान में आस्था रखने और खुद को माया-मोह से दूर रखने की सलाह देती हैं. हालांकि इन दिनों जो वीडियो सामने आया है. उसे देखने के बाद लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं.

वायरल हो रहा वीडियो एक एयरपोर्ट का नजर आ रहा है, जिसमें जया किशोरी ट्रॉली बैग लेकर कहीं जाती हुई दिखाई दे रही हैं. इस ट्रॉली के ऊपर एक वुमन कैरी बैग रखा है, जो लग्जरी फैशन ब्रांड क्रिश्चियन डायर का है. अगर इसके कीमत की बात की जाए तो ये बैग 2 लाख 10 हजार रुपये का बताया जा रहा है. लोगों ने जब इस बैग को देख तो उनकी मोह-माया वाली लाइन लोगों को याद आने लगी.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि जया किशोरी ट्रॉली बैग लेकर कहीं जाती हुई दिखाई दे रही हैं, लेकिन यहां यूजर्स की नजर उस क्रिश्चियन डायर के उस बैग पर पड़ी. इस बैग को देखने के बाद यूजर्स काफी ज्यादा हैरान नजर आ रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि लोगों को मोह माया से दूर रखने की सलाह देने वाली जया किशोरी आखिर विदेशी ब्रांड का इतना महंगा बैग क्यों कैरी कर रही हैं.

वीडियो को एक्स पर @yadavendra88 नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. एक यूजर ने लिखा कि इस बैग में इस्तेमाल होने वाले मैटेरियल को लेकर भी सवाल तो वहीं दूसरे ने तंज कसते हुए लिखा कि ‘ये शरीर नश्वर है? तो फिर क्यों हम सब शॉपिंग के लिए इतना मेहनत कर रहे हैं? मोह माया का त्याग करने से पहले एक अच्छे बैग का तो इंतज़ाम कर लूं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *