प्रेमिका के घर पहुंचा प्रेमी, दुकानदार ने घुमा दिया पति को फोन, फिर जो हुआ…

प्रेमिका के घर पहुंचा प्रेमी, दुकानदार ने घुमा दिया पति को फोन, फिर जो हुआ…

हमीरपुर. हमीरपुर जिले में जरिया थाना क्षेत्र के पवई गांव स्थित एक निजी नलकूप के हौज में युवक की हत्या कर शव फेंका गया था. पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सात अक्टूबर की रात की है. मुख्य आरोपी ने अपमान का बदला लेने को लेकर रंजिश मानता था जिसके चलते साथियों संग मिलकर हत्या को अंजाम दिया था.

दरअसल, जरिया पुलिस को 8 अक्टूबर को पवई गांव में भूपसिंह राजपूत के नलकूप के हौज में एक शव मिला था. शव की पहचान गांव के ही प्रदीप गुप्ता के रूप में हुई थी. पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया. एसपी दीक्षा शर्मा ने टीमें बना घटना का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए थे. विवेचना के क्रम में गांव के ही आरोपी सुशील राजपूत, अस्पेंद्र और हरिश्चंद्र को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के नीचे बीरा गांव के पास से पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पूछताछ में मुख्य आरोपी सुशील ने पुलिस को बताया कि प्रदीप से उसकी रंजिश थी.

बताया कि आरोपी सुशील राजपूत का गांव की ही एक महिला से प्रेम प्रसंग था. एक बार जब वह महिला के घर में उससे मिलने गया तो प्रदीप ने यह बात उसके पति को बता दी. तब उसे छत से कूदकर भागना पड़ा. इसी अपमान का बदला लेना चाहता था.

बताया गया है कि प्रदीप पत्नी से झगड़ा कर घर में अकेले रहने लगा था. सात अक्टूबर को प्रदीप ने सुबह से ही नशा कर लिया और बाद में अपनी परचून की दुकान खोली. गुस्से में अपना मोबाइल तोड़ दिया. बाद में दुकान बंदकर गांव निवासी सुशील राजपूत के खेत पर गया और उसे लेकर मोबाइल ठीक कराने राठ गए. राठ बाईपास पर शराब पीने के बाद मोबाइल दुकान में देकर वापस गोहांड स्थित सत्तू ढाबा पर आकर चार लोगों के लिए खाना पैक कराया. वहां से लोग गांव के शराब ठेके पर गए.

खाना लेकर प्रदीप अपने पिता के घर पहुंचा. दरवाजा न खुलने पर लाया हुआ खाना दहलीज पर रखकर अपने दोस्त अस्पेंद्र, हरिश्चंद्र और सुशील को लेकर खेत पर पहुंचे और चारों लोगो ने जुआ खेला. सुशील 1500 रुपये हार गया. प्रदीप ने सुशील को गाली देते हुए बेइज्जत किया और एक थप्पड़ भी मार दिया. प्रदीप ने अस्प्रेंद्र और हरिश्चंद्र के रुपये भी जीत लिए.

हमीरपुर सीओ राजेश कमल ने बताया, ‘सुशील पहले से नाराज चल रहा था और मौका सही पाकर ने शराब के नशे में तारबाडी का डंडा निकालकर प्रदीप के सिर पर वार कर दिए. प्रदीप के बेहोश होने पर उसके लोअर का नाड़ा उसकी गर्दन में लपेट तीनों ने कुछ दूर खींचा. तीनों उसके शव को घसीटकर नलकूप में ले गए और हौज में फेंक दिया. वहीं लकड़ी से शव को पानी में दबा दिया. प्रदीप से जीते रुपये आपस में बांट लिए. तीनों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा रहा है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *