बस से घर लौट रही थी 19 साल की लड़की, अधेड़ ने चबा डाला चेहरा, लगे 50 टांके

बस से घर लौट रही थी 19 साल की लड़की, अधेड़ ने चबा डाला चेहरा, लगे 50 टांके

19 साल की एक लड़की के साथ चलती बस में जो कुछ हुआ, वो रूह कंपा देने वाला है. सफर के दौरान किसी बात को लेकर एक अधेड़ व्यक्ति के साथ लड़की की बहस हो गई. इसके बाद जैसे ही लड़की अपने स्टॉप पर उतरने लगी, अधेड़ ने दबोचकर उसके चेहरे पर दांतों से हमला बोल दिया. इसके बाद करीब 5 मिनट तक लड़की के चेहरे को बुरी तरह दांतों से काटता रहा. इस हमले में लड़की गंभीर रूप से जख्मी हो गई. जब उसे अस्पताल ले जाया गया, तो चेहरे के घाव को देखकर डॉक्टर भी सहम गए थे. जख्म इतना गहरा था कि 50 टांके लगाने पड़े.

दिल दहला देने वाली यह घटना इंग्लैंड के चेल्टेनहैम में पिछले साल नवंबर में हुई, जब 53 वर्षीय डेरेन टेलर ने एला डाउलिंग पर बर्बर तरीके से हमला किया, जिसे देखते हुए बस में मौजूद अन्य यात्री घबरा गए. इस हमले से एला को न केवल शारीरिक चोट पहुंची, बल्कि उनके मानसिक स्वास्थ्य पर भी गहरा असर पड़ा है. कोर्ट ने डेरेन को दोषी मानते हुए छह साल और नौ महीने जेल की सजा सुनाई है.

लड़की के चेहरे को दांतों से चबा डाला
मेट्रो यूके के अनुसार, डेरेन ने एला और उनके दोस्तों पर अभद्र टिप्पणियां की थी, जिसे लेकर उनके बीच तीखी बहस हो गई. लेकिन बस जैसे ही प्रोमेनेड पर रुकी डेरेन ने एला पर हमला कर दिया. फिर लड़की के चेहरे को पकड़कर नाक और मुंह को दांतों से बुरी तरह चबा डाला.

ऐसा हमला पूरी जिंदगी में नहीं देखा: पुलिस अधिकारी
लड़की पर अचानक हुए हमले को देखकर बस में मौजूद अन्य यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. एला किसी तरह दोस्तों की मदद से भागने में सफल रहीं और आसपास खड़े लोगों ने डेरेन को पुलिस के आने तक दबोचे रखा. एक पुलिस अधिकारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि यह अटैक काफी भयावह था. उन्होंने अपनी लाइफ में ऐसा हमला पहले कभी नहीं देखा.

‘वो जानवर की तरह चबा रहा था चेहरा’
पोर्ट्समाउथ यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट एला ने उस खौफनाक पल को याद करते हुए बताया कि शख्स किसी जानवर की तरह उनके चेहरे को चबा रहा था. उन्होंने उसके सिर को पीछे से पकड़े रखा, क्योंकि उन्हें पता था कि अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो अधेड़ उनकी होंठ और नाक को पूरी तरह से फाड़कर रख देता. ऐला ने कहा कि वह महीनों तक आइने में अपना चेहरा नहीं देख पाई थीं.

इस दर्दनाक अनुभव ने एला की जिंदगी पर गहरा असर छोड़ है. वह जब भी घर से निकलती हैं, तो उन्हें एक अजीब-सा डर सताता रहता है. उन्हें हमेशा अपनी मां या किसी दोस्त से फोन पर बात करते रहने की जरूरत होती है. लेकिन इस बात से राहत है कि आरोपी अब जेल की सलाखों के पीछे है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *