Ajab GazabIndiaTrendingViral

दिवाली के दिन भरभराकर गिरे सोने के दाम, 53 हजार में खरीद लो 1 तोला

दिवाली के दिन भरभराकर गिरे सोने के दाम, 53 हजार में खरीद लो 1 तोला
दिवाली के दिन भरभराकर गिरे सोने के दाम, 53 हजार में खरीद लो 1 तोला

Gold Price Today: हिंदुओं के सबसे बड़े त्योहार पर आ गई है सबसे बड़ी खबर. जी हां दिन निकलते ही सोने की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. इस गिरावट के साथ ही लोगों के चेहरे पर भी मुस्कान छा गई है.

त्योहार की चमक के बीच पीली धातु के सस्ता होने से हर कोई खुश नजर आ रहा है. आने वाले शादी के सीजन से ठीक पहले इस बड़ी गिरावट से हर जगह जश्न का माहौल है. क्योंकि इस दौरान सबसे ज्यादा खरीदारी गोल्ड की होती है. आइए जानते हैं कि आपके शहर में क्या है सोने की कीमत.

सस्ता सोना खरीदने का आ गया वक्त

अगर आप भी काफी वक्त से गोल्ड के बढ़ते दामों के कारण सोना नहीं खरीद पा रहे हैं तो आपको बता दें कि अब आप सस्ता सोना आसानी से खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको ज्यादा रकम खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. त्योहार के दिन ही गोल्ड की कीमतों में अच्छी गिरावट देखने को मिली है.

53 हजार रुपए में मिलेगा 1 तोला गोल्ड

सोना खरीदने की चाहत रखने वालों के लिए अब एक बड़ा मौका सामने आ गया है. इसके तहत अब लोग महज 53 हजार रुपए में ही 1 तोला सोना खरीद सकेंगे. जी हां…दरअसल गोल्ड को अलग-अलग कैरेट में खरीदा जाता है. आमतौर पर आभूषण बनाने के लिए 24 कैरेट गोल्ड का इस्तेमाल नहीं होता है.

ऐसे में जरूरी है कि आप भी सोने की खरीदारी के लिए उस कैरेट का चयन करें जिससे आपके आभूषणों की चमक भी बनी रहे आपकी जेब पर ज्यादा असर भी न पड़े. दिल्ली में आपको 10 ग्राम सोना खरीदना है तो आप 16 कैरेट में खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको 53020 रुपए ही खर्च करना होंगे.

आपकी सिटी में क्या है नया रेट

सोने की कीमतों में हुई गिरावट के बाद आपके शहर में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. देश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले मुंबई की बात की जाए तो यहां पर आपको आभूषणों के लिए गोल्ड खरीदना है तो 16 कैरेट में 10 ग्राम यानी 1 तोला लेने के लिए 53113 रुपए चुकाना होंगे. जबकि कोलकाता में ये दाम 53,047, चेन्नई में 53,267 रुपए, जयपुर में 53,107 इंदौर में 53,173 रुपए है.

Leave a Reply