मां बनना इस दुनिया का सबसे खूबसूरत अहसास है. महिला को अपना जीवन मां बनने के बाद ही पूरा महसूस होता है. हालांकि, कई बार मेडिकल रीजंस से महिलाएं कंसीव नहीं कर पातीं. खासकर, आज के समय की जो लाइफस्टाइल हो गई है, उसकी वजह से भी दुनिया में बांझपन के केसेस में काफी बढ़त देखने को मिली है.
बच्चा ना होने के कारण कई महिलाएं डिप्रेशन में चली जाती हैं. कई डॉक्टर्स के चक्कर काटती हैं तो कई भगवान की शरण में जाती हैं. इस बीच चीन के यूनान प्रांत में स्थित एक कुएं की खूब चर्चा हो रही है. इस कुएं को प्रेग्नेंसी वेल के नाम भी जाना जाता है. कहते हैं कि इस कुएं का पानी पीते ही महिला प्रेग्नेंट हो जाती है. लेकिन आपको बता दें कि ये कोई चमत्कार नहीं है. इसके पीछे छिपा है विज्ञान.ऐसे काम करता है ये कुआं
चीन का ये प्रेग्ननेंट बनाने वाला कुआं काफी मशहूर हो रहा है. इस जगह पर तीन दो कुएं हैं. इसमें से एक का पानी पीने से लड़का तो दूसरे का पीने से लड़की पैदा होती है. अगर किसी ने एक साथ दोनों कुएं का पानी पी लिया तो उसका जुड़वा बच्चा होता है. दुनिया के कई देशों से कई महिलाएं अपनी झोली भरने के लिए इस जगह पर आती हैं.