Ajab GazabIndiaTrendingViral

सरकार के एक फैसले से गिर गए पेट्रोल-डीजल के दाम! दीवाली पर मिली खुशखबरी

सरकार के एक फैसले से गिर गए पेट्रोल-डीजल के दाम! दीवाली पर मिली खुशखबरी
सरकार के एक फैसले से गिर गए पेट्रोल-डीजल के दाम! दीवाली पर मिली खुशखबरी
Petrol and diesel prices fell due to a decision of the government! Good news on Diwali

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें पिछले कई महीनों के न्यूनतम स्तर पर है। अभी भारतीय कंपनियां 72 डॉलर प्रति बैरल से भी नीचे की दर पर तेल की खरीद कर रही हैं। इसका फायदा कंपनियां यह कहते हुए आम जनता तक नहीं दे रही है कि पिछले दिनों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमत बढ़ने के बावजूद जनता पर बोझ नहीं बढ़ाया गया था।

खुदरा कीमतों में कोई वृद्धि नहीं
बहरहाल पेट्रोल पंप मालिकों को जरूर तोहफा दिया गया है। उनकी पुरानी मांग को स्वीकार करते हुए पेट्रोल बिक्री पर 67 पैसे प्रति लीटर और डीजल बिक्री पर 44 पैसे प्रति लीटर का अतिरिक्त कमीशन देने का फैसला किया है। पेट्रोल पंप मालिकों के एसोसिएशन और पेट्रोलियम मंत्रालय के बीच कई दौर की बातचीत के बाद यह फैसला किया गया है। वैसे इस मार्जिन बढ़ने के बावजूद खुदरा कीमतों में कोई वृद्धि नहीं होगी। पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने उम्मीद जताई है कि कमीशन बढ़ने के बाद पेट्रोल पंप पर ग्राहकों की सेवा का स्तर बेहतर होगा।

यहां हुईं पेट्रोल व डीजल की कीमतें कम
वैसे देश के कुछ राज्यों के कुछ हिस्सों में आम जनता को पेट्रोल व डीजल की कीमतों में राहत भी मिलेगा। सरकारी तेल कंपनियों ने कुछ राज्यों में पेट्रोल व डीजल की ढुलाई पर अंतरराज्यीय लागत को समायोजित करने का फैसला किया है जिसकी वजह से हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड व कुछ पूर्वोत्तर राज्यों के कुछ जगहों में पेट्रोल व डीजल की कीमतें कम हो गई हैं।

पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि हिमाचल प्रदेश के काजा में पेट्रोल की कीमत 3.59 रुपये और डीजल 3.13 रुपये प्रति लीटर, उत्तराखंड के बद्रीनाथ धाम में उक्त दोनों उत्पादों की कीमतों में क्रमश: 3.83 रुपये और 3.27 रुपये प्रति लीटर की कमी हुई है। पुरी ने बताया है कि धनतेरस के शुभ अवसर पर तेल कंपनियों द्वारा पेट्रोल पंप डीलरों को दी गई बड़ी सौगात का हार्दिक स्वागत।

उपभोक्ताओं के लिए पेट्रोल व डीजल सस्ता होगा
सात वर्षों से चली आ रही मांग पूरी हुई। उपभोक्ताओं को मिलेंगी बेहतर सेवाएं पर पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी। तेल कंपनियों द्वारा दूरदराज स्थानों (तेल विपणन कंपनियों के पेट्रोल और डीजल डिपो से दूर) पर स्थित उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचाने के लिए अंतर-राज्य माल ढुलाई को युक्तिसंगत बनाने का भी बड़ा निर्णय लिया गया है। इससे बहुत जगहों के उपभोक्ताओं के लिए पेट्रोल व डीजल सस्ता होगा।

उन्होंने कुछ आंकड़े भी दिए हैं जिसके मुताबिक छत्तीसगढ़ के बीजापुर, बैलादिला, काटेकल्याण, बछेली, दांतेवाड़ा और सुकमा में भी पेट्रोल व डीजल की खुदरा कीमतें कम होंगी। ओडिशा के कुछ जगहों (कुनानपोली) में 4.69 रुपये और 4.55 रुपये तक कीमतें कम होंगी।

कमीशन की नई दर में वृद्धि
इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम ने अलग अलग जानकारी दी है कि पेट्रोल पर कमीशन की राशि 67 पैसे प्रति लीटर और डीजल पर 44 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि कर दी गई है। अभी दिल्ली में पेट्रोल पर 3.12 रुपये और डीजल पर 2.17 रुपये की कमीशन लागू है। कमीशन की नई दर में वृद्धि 30 व 31 अक्टूबर की मध्य रात्रि से लागू होगी। ऑल इंडिया पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन के प्रेसिडेंट अजय बंसल ने कहा है कि कमीशन की राशि में औसतन 50 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है। इससे सेवा की गुणवत्ता को बढ़ाने में सहूलियत होगी।

Leave a Reply