Ajab GazabIndiaTrendingViral

प्राइवेट पार्ट में 90 लाख सोना छुपा अबू धाबी से लाया भारत, जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम ने दबोचा, फिर…

प्राइवेट पार्ट में 90 लाख सोना छुपा अबू धाबी से लाया भारत, जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम ने दबोचा, फिर…
प्राइवेट पार्ट में 90 लाख सोना छुपा अबू धाबी से लाया भारत, जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम ने दबोचा, फिर…
90 lakh gold hidden in private part was brought from Abu Dhabi to India, Customs caught him at Jaipur Airport, then…

जयपुर। राजस्थान के जयपुर एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी का एक हैरान करने वाला अजीबोगरीब मामला सामने आया है। कस्टम विभाग ने अबू धाबी से अपने प्राइवेट पार्ट में एक किलो से अधिक सोना छुपाकर भारत लाए एक यात्री को जयपुर पर पकड़ा है।

जानकारी के अनुसार, जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने अबू धाबी से जयपुर आए भारत के ही एक यात्री को सोने की तस्करी के मामले में पकड़ा है। उस यात्री ने अपने प्राइवेट पार्ट में एक किलो से अधिक सोना छिपा रखा था। पकड़े गए आरोपी की पहचान महेंद्र खान के रूप में हुई है, जो ब्यावर का रहने वाला है।

कस्टम विभाग के एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए सोने की अनुमानित कीमत 90 लाख रुपये से अधिक है। अधिकारी ने बताया कि ब्यावर निवासी यात्री महेंद्र खान बुधवार को जयपुर हवाई अड्डे पर पहुंचा था और उसे गोपनीय सूचना के आधार पर सुरक्षा जांच चौकी पर रोका गया था। उनके अनुसार संदेह होने पर उसकी एक्स-रे जांच कराने के लिए अदालत से अनुमति ली गई।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी को जयपुरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक्स-रे जांच के बाद उसके मलाशय (Rectum) से सोने के तीन कैप्सूल बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि बरामद किए गए शुद्ध सोने का वजन 1121 ग्राम है, जिसकी अनुमानित कीमत 90.12 लाख रुपये है। अदालत ने आरोपी को 14 दिन के लिए जेल भेज दिया है।

एयर इंडिया की एयर होस्टेस भी हुई थी गिरफ्तार
गौरतलब है कि इससे पहले भी ऐसे ही एक अन्य मामले में केरल के कन्नूर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की एक एयर होस्टेस सुरभि खातून को गिरफ्तार कर पास से लगभग एक किलो सोना बरामद किया गया था। कोलकाता की रहने वाली 26 वर्षीय एयर होस्टेस सुरभि खातून यह सोना मस्कट से अपने प्राइवेट पार्ट (Rectum) में छिपाकर भारत लाई थी। बताया गया था कि वह पहले भी इस तरह से कई बार सोने की तस्करी कर चुकी है।

Leave a Reply