Ajab GazabCricketIndiaTrendingViral

RCB- CSK नहीं, आईपीएल 2025 में ये टीम उठाएगी ट्रॉफी, विराट कोहली का सपना फिर से रह जाएगा अधूरा

RCB- CSK नहीं, आईपीएल 2025 में ये टीम उठाएगी ट्रॉफी, विराट कोहली का सपना फिर से रह जाएगा अधूरा
RCB- CSK नहीं, आईपीएल 2025 में ये टीम उठाएगी ट्रॉफी, विराट कोहली का सपना फिर से रह जाएगा अधूरा
IPL 2025

IPL 2025: गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग की सभी फ्रेंचाइजियों ने अगले सीजन (IPL 2025) के लिए अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी की। उम्मीद के मुताबिक विराट कोहली, रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी जैसी खिलाड़ियों को उनकी फ्रेंचाइजी ने रिटेन कर लिया। मगर दूसरी तरफ ऋषभ पंत, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को रिटेंशन लिस्ट से बाहर देख हर कोई हैरान हो गया।

RCB का सपना रहेगा अधूरा

Royal Challengers Bengaluru
Royal Challengers Bengaluru

दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने केवल 3 खिलाड़ियों विराट कोहली, रजत पाटीदार और यश दयाल को रिटेन किया है। ऐसे में उन्हें मेगा ऑक्शन के दौरान अपनी लगभग पूरी स्क्वाड फिरसे तैयार करनी होगी। मगर इसके लिए उनके पास केवल 83 करोड़ रुपये का पर्स होगा। उम्मीद जताई जा रही है कि ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों के लिए बिडिंग वार 30 करोड़ रुपये तक भी पहुंच सकती है, ऐसी परिस्थितियों में RCB फ्रेंचाइजी मुश्किलों में आ जाएगी।

यह भी पढ़ेंकमाई में विराट कोहली को भी पीछे छोड़ेंगे ऋषभ पंत, 25 करोड़ लेकर इस IPL टीम के बनेंगे कैप्टन 

यह टीम जीतेगी खिताब

Tata Ipl
Tata Ipl

दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस IPL 2025 के लिए अपनी कोर टीम को बरकरार रखने में सफल हुई है। उन्होंने रोहित शर्मा, कप्तान हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह और तिलक वर्मा को रिटेन किया है। ऐसे में उनके पास 5 खूंखार खिलाड़ी मौजूद हैं। शेष टीम को तैयार करने के लिए उनके पास मेगा ऑक्शन के लिए 45 करोड़ रुपये के पर्स शेष है।

वापसी के लिए तैयार है MI

Mumbai Indians
Mumbai Indians

मुंबई इंडियंस आईपीएल इतिहास की संयुक्त रूप से सबसे सफल टीम है। उन्होंने 5 बार खिताब अपने नाम किया है। मगर पिछले कुछ वर्षों में उनका प्रदर्शन निरंतर खराब रहा है। आईपीएल 2024 में तो वे अंक तालिका में सबसे नीचे रहे थे। इसके अलावा टीम में आपसी झगड़ों की भी काफी चर्चा थी, लेकिन अब आईपीएल 2025 (IPL 2025) में मुंबई एक नई शुरुआत कर करती हुई नजर आएगी।

Leave a Reply