Ajab GazabIndiaTrendingViral

बडा खुलासाः लॉरेंस ने ऐसा क्या किया थर-थर कांप रहा बाहुबली पप्पू यादव! सबकुछ जानें

बडा खुलासाः लॉरेंस ने ऐसा क्या किया थर-थर कांप रहा बाहुबली पप्पू यादव! सबकुछ जानें
बडा खुलासाः लॉरेंस ने ऐसा क्या किया थर-थर कांप रहा बाहुबली पप्पू यादव! सबकुछ जानें
Big disclosure: What did Lawrence do that made Bahubali Pappu Yadav tremble? Know everything

पटना: बिहार के ‘कथित’ बाहुबली और पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव की जिंदगी में जब तक गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की एंट्री नहीं थी, तब तक मजे में ‘रॉबिन हुड’ स्टाइल में वक्त गुजर रहा था। मगर, जैसे ही लॉरेंस आया, पप्पू यादव का सुख-चैन छिन गया। अब तो ‘घर’ भी टूट चुका है। कांग्रेस की सांसद पत्नी रंजीत रंजन ने घर की बात पब्लिक कर दीं। वरना, किसी को क्या पता था कि पप्पू यादव और उनकी पत्नी रंजीत रंजन अलग-अलग रह रहे हैं। दोनों का पॉलिटिकल करियर सेट है, फिर भी घर का ‘क्लेश’ सार्वजनिक हो गया। ये सबकुछ सिर्फ और सिर्फ लॉरेंस बिश्नोई की वजह से हुआ। अब तो दूसरे जगह से भी पप्पू यादव को नसीहतें मिल रही है।

related posts

‘सलमान खान को मारे या किसी और को’
बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव की गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की वजह से सुख-चैन छिन गया है। उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि लॉरेंस चाहे सलमान खान को मारे या किसी और को, उन्हें कोई लेना-देना नहीं है। वे (लॉरेंस) जब आना चाहें, आ जाएं और उन्हें मार कर चले जाए। वो डरने वालों में से नहीं है। पप्पू यादव ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई, आपको जिसे मारना है, मारिए। मुझे कोई मतलब नहीं है। मेरा कोई लेना-देना नहीं है। सलमान को या फिर किसी और को मारिए, हमें क्या लेना-देना है। सलमान को बचाना है या नहीं ये सरकार का दायित्व है। हमारी हिफाजत की चिंता आप लोग मत करिए।

पप्पू यादव से लॉरेंस की दुश्मनी क्यों?
इससे पहले पप्पू यादव को सोशल मीडिया और फोन के जरिए जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। पप्पू यादव के मुताबिक लॉरेंस बिश्नोई के आदमियों ने उन्हें ये धमकी दी थी। ये सबकुछ इसलिए हुआ क्यों कि मुंबई में बाबा सिद्दीकी हत्या के बाद पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई को ‘दो टके’ का क्रिमिनल बताया था। साथ ही 24 घंटे में उसके गैंग की सफाया करने की चुनौती दी थी। मुंबई जाकर बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी से मातमपुर्सी भी की थी। जिसके बाद लॉरेंस के गुर्गे का ‘कॉल’ पप्पू यादव के पास आ गया। इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय से पप्पू यादव ने खुद के जान का खतरा बताते हुए ‘जेड’ कैटेगरी की सिक्योरिटी की मांग रख दी।

धमकी कांड में ‘घर का क्लेश’ आया बाहर
यहां तक तो सबकुछ गैंगस्टर बनाम बाहुबली की फाइट लग रही थी। मगर, मामला तब और संगीन हो गया, जब उनकी सांसद पत्नी ने सांसद पप्पू यादव से किनारा कर लिया। छत्तीसगढ़ से कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन ने कहा कि यह कानून-व्यवस्था का मसला है। इसका उनके या उनके बच्चों से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने जोर देकर कहा कि ये मामला सरकार की जिम्मेदारी है। पप्पू यादव के इस बयान से उनका कोई संबंध नहीं है। हम पति-पत्नी डेढ़-दो साल से अलग-अलग रह रहे हैं। उनसे मेरा विचार नहीं मिलता है।

रंजीत का फोटो देख दिल हार चुके थे पप्पू
वैसे, ये बात उन दिनों की है जब रंजीत रंजन की तस्वीर देख पप्पू यादव को प्यार हुआ था। ये पहली नजर का इश्क था। राजनीति में आने से पहले रंजीत रंजन टेनिस प्लेयर थीं। रंजीत का फोटो देखकर पप्पू यादव अपना दिल हार बैठे थे। खास बात यह है कि टेनिस खेलते हुए रंजीत रंजन की ये तस्वीर खुद पप्पू यादव के दोस्त और रंजीत के भाई ने उन्हें दिखाई थी। फोटो को देखते ही पप्पू यादव ने मन ही मन फैसला कर लिया कि वो रंजीत से शादी करेंगे। तब तक पप्पू यादव की पहचान एक बाहुबली सांसद के तौर पर हो चुकी थी।

शुरू में पप्पू यादव ने रंजीत को शादी के लिए प्रपोज किया, तो उन्होंने इसे ठुकरा दिया। फिर भी, पप्पू यादव ने हार नहीं मानी। करीब तीन महीने तक लगातार प्रयास करते रहे। आखिरकार, उनकी इश्क वाली मेहनत रंग लाई और रंजीत ने शादी के लिए हां कर दी। अब दोनों के दो बच्चे भी हैं। मगर, अब ये सांसद जोड़ा अलग रह रहा है। हालांकि, पत्नी रंजीत रंजन के बयान पर पप्पू यादव ने अब तक कुछ नहीं कहा है।

ब्रजभूषण सिंह ने कसा पप्पू यादव पर तंज
लॉरेंस और पप्पू के मामले में अब नया ट्विस्ट आ गया है। उत्तर प्रदेश के कैसरगंज से पूर्व बीजेपी सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह ने पप्पू यादव का नाम लिए बगैर कहा कि एक कोई बिहार के अंदर बाहुबली हैं, जो हर विषय पर बोलते हैं। उन्होंने पहले बोला और अब सिक्योरिटी मांग रहे हैं। तीन-चार क्विंटल वजन है उनका। क्यों बयान दिया? बिना बयान दिए आपका काम नहीं चलता है। अगर आपने बयान दिया है तो झेलो। जो किसी समाज के खिलाफ, किसी जाति के खिलाफ अपने देश के खिलाफ जो टिप्पणी करता है। उसके लिए सीधा कानून होना चाहिए कि उनको जीवन में कभी भी सरकारी सुरक्षा ना मिले।

पप्पू यादव ने दिया ब्रजभूषण सिंह को जवाब
हालांकि, पप्पू यादव ने ब्रजभूषण शरण सिंह को जवाब दिया। उन्होंने कहा कि जब करणी सेना के अध्यक्ष की हत्या की गई थी, तब उनकी बोलती बंद क्यों हो गई थी? जो लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं और कह रहे हैं कि मैं डर गया हूं, तो वे मुझे मरवा दें, कोई दिक्कत नहीं है। हम चाहते हैं कि जल्दी मर जाएं। आपको भी मारने की जल्दबाजी है, तो जल्दी खत्म कर दो। हिंदुस्तान से एक शख्स गायब हो जाएगा। जब आना है आ जाओ, मार के चले जाओ।

Leave a Reply