करनाल. हरियाणा के करनाल से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक विवाहिता की मौत के बाद से हंगामा मचा हुआ है. पुलिस का कहना है कि दो बहनों की एक ही घर में शादी हुई थी, इनमें से एक की मौत हो गई है जबकि दूसरी बहन को बेहोशी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृत लड़की के माता-पिता का आरोप है कि उनकी दोनों बेटियों को दहेज के लिए परेशान किया जा रहा था. मारपीट की जा रही थी और इसकी जानकारी पुलिस को दी गई थी, लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया.
घरौंडा थाना पुलिस ने बताया कि ऐसी सूचना मिली थी कि विवाहिता ने खुद ही छत से छलांग लगाई थी और उसका शव देखकर उसकी दूसरी बहन बेहोश हो गई. वह अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत सामान्य है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. वहीं, जानकारी देते हुए संतोष ने बताया कि दो बहनें की उनकी नातिन हैं; एक का नाम राधा और दूसरी का नाम रजनी है. दोनों की शादी करीब 2 साल पहले करनाल के फरीदपुर गांव में हुई थी.
20 दिन पहले थाने में शिकायत भी की थी
शादी के बाद से ही कार की मांग शुरू हो गई थी. ससुराल वाले मारपीट करते थे. पंचायत में कई बार उन्हें समझाया जा चुका है. इतना ही नहीं 20 दिन पहले थाने में शिकायत भी की थी. इस पर आरोपियों ने माफी मांगकर समझौता कर लिया; वे उसे घर ले गए और फिर से वही अत्याचार शुरू कर दिया. वहीं पानीपत के सिविल मायका और ससुराल दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष की महिलाओं के कपड़े तक फाड़ दिए.
परिजनों का आरोप, पहले मारा फिर तीसरी मंजिल ने नीचे फेंक दिया
लड़की के परिजनों का आरोप है कि बीती रात राधा को घर की तीसरी मंजिल से नीचे फेंककर मार दिया गया जबकि रजनी को कोई जहरीला पदार्थ खिला दिया गया है. वह बेहोश हो गई. परिजनों का यह भी आरोप है कि राधा को पहले मारा गया और फिर उसे छत से फेंक दिया गया ताकि हादसा दिखाया जा सके. वहीं दूसरी बेटी को कोई जहरीला पदार्थ खिला दिया गया ताकि वह किसी को कुछ न बता सके. आपको बता दें कि मृतिका राधा उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले के गांव पटवारी की रहने वाली थी जिसकी शादी करीब 2 साल पहले फरीदपुर गांव में हुई थी और जिसका एक-चार महीने का बच्चा भी है. परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.