आपने अक्सर देखा होगा कि जब भी हम कपड़े की दुकान पर जाते हैं, वहां इतने सारे रंग और डिज़ाइन देखकर दिमाग मानो काम करना ही बंद कर देता है. ऐसे में लोग कपड़े खरीद भी ले जाएं तो घर जाकर कनफ्यूज़ हो जाते हैं कि रखें या नहीं. फिर बारी आती है इसे वापस करने के लिए दुकानदार से झिकझिक की. यहां भी आपकी किस्मत अच्छी हुई तो सामान आराम से वापस हो जाता है, वरना परेशानी उठानी पड़ जाती है.
इसी समस्या से जुड़ा हुआ एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल दुकानदार ने एक नोट लिख रखा था. शॉपिंग करने आई महिलाओं ने जैसे ही दुकान पर लिखा हुआ नोट पढ़ा, वो वहां से उल्टे पांव भाग गईं. जिसने शॉपिंग कर ली थी वो पछता रहा था और जो नहीं कर पा रहा था, वो कभी न आने की कसम खाने लगा.
अजीबोगरीब नो रिटर्न पॉलिसी
वायरल हो रहे वीडियो में एक कपड़े की दुकान में महिलाएं शॉपिंग कर रही हैं. हालांकि उनकी नज़र ऊपर लिखे नोट पर शायद नहीं जा रही है. आपने दुकानों पर सामान वापस न करने का बोर्ड देखा होगा, लेकिन यहां जो दिख रहा है, वो अलग ही नोट है. इस पर लिखा है – ‘मम्मी को पसंद नहीं आया’, ‘पापा पहनने नहीं दे रहे’, ‘पति डांट रहे हैं’ किसी भी कारणवश सामान वापस नहीं होगा’. एक ही नोट में उन्होंने कपड़े वापस करने के सारे हैक्स लिख दिए हैं. यही वजह है कि महिलाएं इस नोट को देखने के बाद शायद ही वहां रुकेंगी.
वीडियो पर आ रहे दिलचस्प कमेंट
ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर smartingirlswearudaipur नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे लाखों लोगों ने देखा और पसंद किया है. इस पर जो कमेंट आ रहे हैं, वो भी कम नहीं हैं. एक यूज़र ने लिखा- साइज़ ठीक नहीं है, ये चलेगा. वहीं कुछ यूज़र्स ने सलाह दी कि आप तो सामान वापस न हो तो पुलिस बुला लो. वहीं एक यूज़र ने लिखा – ‘गुरु ऐसा लिखने का कि बिका हुआ सामान वापस नहीं होगा.’