Ajab GazabIndiaTrendingViral

मां बनाती रही गंगा में नहाने का रील, डूबकर मर गई पांच साल की बेटी

मां बनाती रही गंगा में नहाने का रील, डूबकर मर गई पांच साल की बेटी
मां बनाती रही गंगा में नहाने का रील, डूबकर मर गई पांच साल की बेटी
Mother kept making a reel to bathe in the Ganges, her five-year-old daughter drowned and died

यूपी के गाजीपुर के सैदपुर में नगर स्थित पक्का घाट पर सोमवार सुबह ननिहाल में आई पांच वर्षीय मासूम की मां के सामने ही गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई। डूबती हुई बेटी को ना देख मां मोबाइल से रील बना रही थी। इसमें बेटी के डूबने का वीडियो भी रिकॉर्ड हुआ है। स्थानीय गोताखोर की मदद से दो घंटे बाद बच्ची का शव बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा कर शव परिजनों को सौंप दिया है।

वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के उमरहा गांव निवासी संदीप पाण्डेय की पत्नी अंकिता पाण्डेय अपने पांच वर्षीय इकलौती बेटी तान्या के साथ छठ पूजा के लिए मायके सैदपुर क्षेत्र के बौरवां गांव अपने पिता कपिल मिश्रा के घर आई थी। सोमवार को छठ पूजा को लेकर गंगा स्नान करने अंकिता अपनी पांच वर्षीय बेटी के साथ मां लक्ष्मीना, बहन व अन्य परिजनों के साथ सैदपुर नगर स्थित पक्का घाट पर आई थी। वहां परिवार के अन्य बच्चों के साथ तान्या, उसकी मौसी और नानी गंगा नदी में स्नान कर रहीं थीं। तान्या की मां अंकिता बाहर खड़े होकर, सबके स्नान का वीडियो, रील बना रही थी।

नहाने के दौरान अचानक तान्या गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी। देखते-देखते ही तान्या गंगा में समा गई। जिस वक्त तन्या डूब रही थी मां अंकिता अपनी बहन और अन्य लोगों का वीडियो बना रही थी। इसी वीडियो में बच्ची डूबते भी दिख रही है लेकिन किसी का ध्यान तब नहीं गया। जब परिजनों को काफी देर तक तान्या नहीं दिखाई दी तो सभी उसे ढूंढने लगे। देखते ही देखते परिजनों में चीख पुकार मच गई। जब सभी ने वीडियो को देखा तो उसमें तान्या डूबती हुई दिखाई दी।

इसके बाद तत्काल स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई। थोड़ी देर में मौके पर पहुंचे स्थानीय गोताखोरों और पुलिस की मदद से तान्या के शव को घटना के लगभग दो घंटे बाद निकाला गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने तान्या को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ केंद्र भिजवाया जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मां अंकिता सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सैदपुर चौकी इंचार्ज मनोज कुमार पाण्डेय ने शव का पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया।

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply