Ajab GazabIndiaTrendingViral

मुफ्त मिलेगी 1 महीने घरेलू गैस, 20 सितंबर से शुरू हो गई है योजना, क्या करना होगा जानें

मुफ्त मिलेगी 1 महीने घरेलू गैस, 20 सितंबर से शुरू हो गई है योजना, क्या करना होगा जानें
मुफ्त मिलेगी 1 महीने घरेलू गैस, 20 सितंबर से शुरू हो गई है योजना, क्या करना होगा जानें

राजस्थान की सरकार वंचित वर्ग के परिवारों को 450 रुपए का LPG गैस सिलेंडर देने लगी है, सरकार द्वारा पाइप लाइन से घरेलू गैस कनेक्शन के लिए प्रोत्साहन योजना शुरु कर रही है इसके माध्यम से एक माह तक उपभोक्ताओं को फ्री में गैस दी जाएगी।

वैसे ये उज्ज्वला स्कीम के 6,000 रुपए वाले सिलेंडर में 150 रुपए की एक्स्ट्रा सब्सिडी पर मिल रही है, लेकिडन अब सरकार ने जॉइंट उपक्रम राजस्थान स्टेट गैस लिमिटेड के साथ एक नई स्कीम की शुरुआत की है, राजस्थान स्टेट गैस लिमिटेड जो राजस्थान सरकार का सयुंक्त उपक्रम है, दरअसल सरकार पाइप लाइन से घरेलू गैस कनेक्शन को प्रोत्साहन योजना लागू कर रही है, और उपभोक्ताओं को फ्री गैस दे रही है।

एक हजार ग्राहकों को फायदा होगा

राजस्थान की तरफ से हरित ऊर्जा को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से स्थापना दिवस के मोके पर 20 सितम्बर से 4 अक्तूबर में पाइप लाइन से घरेलू गैस के नए कनेक्शन लेने वालों के लिए स्कीम की शुरुआत हुई है, इस अवधि के दौरान कोटा शहर में DPNG कनेक्शन लेने वाले पहले एक हजार उपभोक्ताओं को लगभग एक माह के उपभोग की गैस निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।

सिलेंडर को बुक नहीं करना पड़ेगा

रणवीर सिंह ने गुरुवार को नए DPNG गैस कनेक्शन ले रहे लोगों को फ्री PNG गैस कनेक्शन देने के मौके पर एक पोस्ट भी लॉन्च हुई है कोटा शहर में CNG और PNG गैस कनेक्शन देने का काम RSGL द्वारा किया जा रहा है, पाइप लेने के माध्यम से घरेलू गैस वितरण किफायती, और सुरक्षित और पर्यावरण के अनुकूल होने से ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा मिलेगा, और साथ ही बार-बार सिलेंडर बुक कराने और बदलने की आवश्यकता नहीं होगी।

कनेक्शन के लिए करें यहां सम्पर्क

शहर में RSGL द्वारा, PNGसेवाओं के लिए बुनियादी ढांचा तैयार किया जा रहा है, इसके अंतर्गत घरेलू, व्यावसायिक और औद्योगिक उपभोगताओं DPNG कनेक्शन लेंगे, तो उन्हें हर एक बिलिंग चक्र में 3.3 स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर 3 बिलिंग चक्र अवधि के लिए फ्री उपलब्ध होगी, और नए DPNG कनेक्शन के लिए RSGL के कोटा कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।

यदि आप भी राजस्थान से है तो आप भी मुफ्त में घरेलू गैस योजना हेतु कनेक्शन के लिए सम्पर्क कर सकते है और एक महीना मुफ्त में प्रयोग भी कर सकते है।

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply