हरिद्वार. ट्रेन पलटाने की साजिशों के बाद अब हरिद्वार के लक्सर में ट्रेन पर पथराव का मामला सामने आया है. रेलवे प्रोडक्शन फोर्स यानि RPF ने सलमान नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया है, जो वंदे भारत ट्रेन पर पथराव कर रहा था.
आरोपी को जेल भेज दिया गया है. पुलिस पथराव के मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है.
मामला गुरुवार का है जब देहरादून से लखनऊ जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के लक्सर स्टेशन के पास पहुंचने पर सलमान नाम के युवक ने एकाएक ट्रेन पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए. ट्रेन पर पथराव होता देख गाड़ी में मौजूद गार्ड और RPF के जवानों ने कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी दी. इसके बाद तुरंत हरकत में आई आरपीएफ थाना पुलिस ने मौके पर जाकर 22 वर्षीय सलमान को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की. सख्ती से पूछताछ किए जाने पर सलमान ने ट्रेन पर पत्थर फेंकने की बात कबूली. इसे भी जरूर देखें –
पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि सलमान दिमागी सनक के कारण वंदे भारत पर पत्थर फेंक रहा था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश कर दिया है. आरोपी लक्सर के खड़ंजा गांव का रहने वाला है. RPF थाना लक्सर प्रभारी रवि सिवाच ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक के खिलाफ धारा 153 रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. मुकदमा दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. ट्रेन पर पथराव की घटना के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है और रेलवे स्टेशन के आसपास मुस्तैदी बढ़ा दी गई है.
हाल ही में पकड़ा था डेटोनेटर रखने वाला
रेलवे की संपत्ति और रेल का सफर सुरक्षित रखना सुरक्षा बलों के लिए चुनौती बन रहा है. हाल ही में हरिद्वार जीआरपी थाना पुलिस ने मोतीचूर रेलवे स्टेशन के पास से रेलवे लाइन पर एक डेटोनेटर रखने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया था. जिसके पास से अन्य डेटोनेटर भी बरामद हुए थे. आपको बता दें कि डेटोनेटर रेलवे के द्वारा कोहरे के दौरान इस्तेमाल किया जाने वाला एक पटाखा होता है, जिससे लोको पायलट को ट्रेन की गति नियंत्रित करने के बारे में सिग्नल दिया जाता है.