Ajab GazabIndiaTrendingViral

दुकान पर ब्रेड खरीदने गया था शख्स, लौटा ‘करोड़पति’ बनकर, मानो इंतज़ार में बैठी थीं लक्ष्मीजी!

दुकान पर ब्रेड खरीदने गया था शख्स, लौटा ‘करोड़पति’ बनकर, मानो इंतज़ार में बैठी थीं लक्ष्मीजी!
दुकान पर ब्रेड खरीदने गया था शख्स, लौटा ‘करोड़पति’ बनकर, मानो इंतज़ार में बैठी थीं लक्ष्मीजी!

अपनी ज़िंदगी में पैसे भला कौन नहीं कमाना चाहता. कुछ लोगों को ये आसानी से मिल जाते हैं तो कुछ लोगों को इसके लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है. बिना मेहनत के दौलत का मिल जाना तो भाग्य की बात है लेकिन इसे संभाल पाना इंसान का अपना हुनर होता है. जिन्हें ये हुनर नहीं आया, उनके हाथ से पैसे रेत की तरह सरक जाते हैं. वहीं कुछ लोग इसका बेहतरीन इस्तेमाल कर लेते हैं.

आज हम आपको एक ऐसे ही शख्स की कहानी बताएंगे. डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबक फैक्ट्री में काम करने वाले 34 साल के ल्यूक हैरिस नाम के शख्स के साथ जो हुआ, उसे किस्मत ही कहते हैं. कहां वो सिर्फ एक ब्रेड खरीदने के लिए गया था और कहां वापसी में वो करोड़पति बन चुका था. उसने कोई छोटी-मोटी रकम नहीं बल्कि एक ही झटके में 10 करोड़ पा लिए.

 

ब्रेड खरीदने गया, लौटा करोड़पति बनकर
ये कहानी एक मामूली फैक्ट्री वर्कर की है. 34 साल के ल्यूक हैरिस कहीं जा रहे थे, इसी बीच वे रास्ते में एक ब्रेड का लोफ खरीदने के लिए उतरे, ताकि अपने परिवार के लिए कुछ लंच बना सकें. ल्यूक को आइडिया भी नहीं था कि किस्मत उस पर कितनी मेहरबान थी. ब्रेड खरीदने के साथ ही उसने एक स्क्रैचकार्ड भी खरीद लिया. वो कार्ड लेकर अपनी गाड़ी में पहुंचा और जल्दी-जल्दी उसे स्क्रैच करने लगा. उसने कार्ड स्क्रैच करने के बाद जो देखा, उस पर ल्यूक की आंखों को यकीन ही नहीं हुआ. कहां वो सोच रहा था कि अगर 1000 रुपये भी मिल गए, तो वो खुश हो जाएगा और कहां उसके हाथ जैकपॉट कर चुका था.

10 करोड़ की लग गई लॉटरी
ल्यूक ने बताया वो स्क्रैचकार्ड के ज़रिये अपनी किस्मत आजमाते रहते थे, लेकिन उन्हें कभी इतना कुछ मिलने की उम्मीद नहीं थी. फिलहाल वो बेहद खुश हैं क्योंकि उनकी सगाई हो चुकी है और शादी को वे इसलिए टाल रहे थे क्योंकि पहले वे घर लेना चाहते थे. उन्होंने घर में 3 महीने पहले शिफ्ट किया था और इसी इलाके में ये लॉटरी की टिकट खरीदी थी. अब वे घर की सारी रकम चुका सकते हैं क्योंकि लॉटरी 10 लाख पाउंड की है. वे क्रिसमस को लेकर भी काफी एक्साइटेड हैं और चाहते हैं कि अपने परिवार के साथ स्कीइंग करने जाएं.

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply