बस्ती. यूपी के बस्ती जिले से एक मामला सामने आया है. जहां पत्नी ने अपने पति को प्यार से मुंबई बुलाया. पत्नी के बुलाने पर खुशी-खुशी पति उसके पास पहुंचा. मगर वहां पहुंचते ही उसके साथ जो हुआ जानकर हर कोई हैरान है. दरअसल बीते कुछ दिन पहले शख्स की पत्नी अचानक गायब हो गई थी. काफी ढूंढने के बाद भी उसकी पत्नी नहीं मिली. फिर एक रोज उसे पता चलता है कि उसकी पत्नी मुंबई में है. आइए जानते हैं पूरा मामला.
बताते चलें कि कलवारी थाना क्षेत्र के कुसौरा बाजार में पत्नी की बेवफाई ने पति की जान ले ली. मृतक के परिजनों का आरोप है कि पहले मुंबई में पति को पत्नी ने बुलाया, फिर इस कदर उसकी पिटाई की गई कि उस ने तड़प-तड़प के जान गंवा दी. पिटाई के बाद पति के तड़पने का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो देख हर किसी के होश उड़ गए. मृतक का नाम राम स्वरूप बताया जा रहा है. आप को बता दें राम स्वरूप की शादी 9 साल पहले नंदनी से हुई थी. दोनों कुसौरा गांव में एक साथ रह रहे थे. घर पर मृतक राम स्वरूप का साढू अमृत चौधरी अक्सर आता जाता था और मृतक की पत्नी नंदनी को अपने गांव भी बुलाता था.
बीते 1 सितंबर को अमृत चौधरी मृतक के घर आया और शादी की नियत से उसकी पत्नी को बहला-फुसला कर भगा ले गया, जिसके बाद राम स्वरूप ने कलवारी थाना में गुमशुदगी को रिपोर्ट दर्ज कराई. 26 अक्टूबर को अमृत ने राम स्वरूप को फोन करके बताया कि उसकी पत्नी मिल गई है. वह मुंबई में है आकर अपने साथ ले जाए. 28 अक्टूबर को राम स्वरूप गांव के ही अब्दुल कलाम के साथ मुंबई गया. उसके बाद अमृत चौधरी, विनय उपाध्याय और अब्दुल कलाम ने उसकी जमकर पिटाई की.
पिटाई के बाद मृतक राम स्वरूप का तड़पते हुए वीडियो भी अब सामने आ गया है. 1 नवंबर को परिजनों को सूचना मिली कि राम स्वरूप की मौत हो गई. जिसके बाद परिजन मुंबई गए और शव का मुंबई में पोस्टमार्टम करा कर घर ले आए और अंतिम संस्कार किया. मृतक के भाई लालजी ने कलवारी थाना में प्रार्थना पत्र देकर राम स्वरूप की पत्नी नंदनी, अमृत चौधरी, विनय उपाध्याय और अब्दुल कलाम के खिलाफ मुंबई में अपने भाई की हत्या का आरोप लगाया. घटना मुंबई की होने की वजह से थाने पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिसके बाद मृतक के भाई लालजी ने एसपी कार्यालय पहुंच कर प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है.
वहीं अब मृतक की पत्नी नंदनी का बयान भी सामने आया है. जिसमें वह बता रही है कि पति से झगड़ा होने के बाद वह अपनी मर्जी से मुंबई आई थी. विनय समेत जिन लोगों पर केस हुआ है वह सभी निर्दोष है, उनके ऊपर कोई कार्रवाई न की जाए, लेकिन अब राम स्वरूप का घायल अवस्था में तड़पते हुए वीडियो सामने आया है, जिसमें उसको बुरी तरह से पीटा गया है. पिटाई की वजह से राम स्वरूप की मौत हो गई. अगर नंदनी के कथन के अनुसार सभी निर्दोष है तो किसकी पिटाई से उसके पति की मौत हुई यह जांच के बाद साफ हो जाएगा.
इसे भी जरूर देखें –
सीओ कलवारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि 19 सितंबर को कलवारी थाना पर नंदनी के गुमशुदगी की तहरीर के आधार पर 21 सितंबर को मुकदमा दर्ज किया गया था, बाद में राम स्वरूप को जानकारी मिली कि इस की पत्नी मुंबई चली गई है, उस को ढूंढने के लिए राम स्वरूप मुंबई गया था, मामले की जांच की जा रही है.