Woman Earns Rs 22 Lakh A Month: फ्लोरिडा की रहने वाली एमिली ओडियो-सटन (Emily Odio-Sutton) ने एक सिंपल साइड बिजनेस को इतना बड़ा बिजनेस बना लिया कि 2024 में उनकी सालाना आय 2 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गई है. एमिली ने 2022 में अपनी 9-5 जॉब के साथ-साथ एक ऑनलाइन स्टोर शुरू किया था, जहां वे प्रिंट-ऑन-डिमांड टी-शर्ट्स बेचती थीं. इस बिजनेस में एमिली ने अपने डिजाइन Canva से बनाए और Printify के जरिए ऑर्डर पूरे किए.
हफ्ते में केवल 10 घंटे काम
एमिली के इस छोटे से ऑनलाइन बिजनेस ने उन्हें $236,000 (लगभग 2 करोड़ रुपये) की कमाई दिलाई है, जो कि महीने के हिसाब से लगभग $26,200 (लगभग 22 लाख रुपये) होती है. इस कमाई का इस्तेमाल उन्होंने अपनी स्टूडेंट लोन चुकाने, निवेश करने, अपनी बेटियों के लिए सेविंग्स अकाउंट खोलने और अपने पति के साथ छुट्टियों पर जाने के लिए किया. दिलचस्प बात यह है कि एमिली केवल हफ्ते में 10 घंटे काम करती हैं और ज्यादातर काम अपने लैपटॉप से ही करती हैं.
बिजनेस कम जोखिम वाला
एमिली ने CNBC से बातचीत में बताया कि यह बिजनेस कम जोखिम वाला है और इसमें आप अपनी गति से सीख सकते हैं. उन्होंने कहा, “आप $40 (लगभग 3,000 रुपये) से कम में इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं. Canva Pro की कीमत $10 (लगभग 800 रुपये) प्रति माह है, Etsy पर दुकान खोलने का शुल्क $15 (लगभग 1,200 रुपये) है, और eRank जैसे रिसर्च टूल्स की कीमत $6 (लगभग 500 रुपये) प्रति माह है. सबसे बड़ा जोखिम समय का होता है, क्योंकि इसमें आपको समय लगाना पड़ता है, सीखना पड़ता है और अपनी दुकान को स्थापित करना पड़ता है.”
एमिली ने शुरुआत में वैलेंटाइन डे और सेंट पैट्रिक डे की टी-शर्ट्स बेचने की कोशिश की थी, लेकिन जब देखा कि Etsy पहले से ही ऐसी डिज़ाइनों से भरी हुई है, तो उन्होंने अपना फोकस बदल दिया. अब वे गिफ्ट आइटम्स जैसे मग्स, मोमबत्तियां, बैग्स और जर्नल्स बेचने लगीं. इस बदलाव के बाद उन्हें सफलता मिलनी शुरू हुई.
उद्देश्य इमोशनल कनेक्शन बनाना
एमिली कहती हैं, “मैं क्रिएटिव नहीं हूं. मैं एक ग्राफिक डिजाइनर नहीं हूं. मैं एक ‘टेम्प्लेट विधि’ अपनाती हूं, जिसमें ज्यादातर काले और सफेद डिजाइन होते हैं, और सादा टेक्स्ट होता है. फिर अगर कोई टेम्प्लेट अच्छा बिकता है, तो मैं उसमें नए शब्द जोड़ देती हूं. इसके लिए मैं ChatGPT का भी इस्तेमाल करती हूं, जैसे ‘US में सबसे टॉप 100 करियर’ या ‘100 टॉप हॉबीज’ फिर मैं Etsy और Pinterest पर डिज़ाइन रिसर्च करती हूं. मेरा उद्देश्य सामान से एक इमोशनल कनेक्शन बनाना होता है, चाहे वह मजेदार, भावनात्मक या रिलेटेबल हो.”