Ajab GazabDharamHealthIndiaTrendingViral

बस एक सुपारी और लौंग जिस काम का भी नाम लेंगे समझो वो हो गया, ये है सफल उपाय

बस एक सुपारी और लौंग जिस काम का भी नाम लेंगे समझो वो हो गया, ये है सफल उपाय
बस एक सुपारी और लौंग जिस काम का भी नाम लेंगे समझो वो हो गया, ये है सफल उपाय
  • हम सब को पता है ज्योतिष शास्त्र में प्रत्येक समस्या के लिए कोई न कोई उपाय है. इन्हें मन्त्र साधना टोने या टोटके भी कहा जाता है. इसी प्रकार के टोने-टोटकों में एक सुपारी का भी प्रयोग किया जाता है. 
  • ज्ञानी विद्वान पंडितों के मुताबिक सुपारी सभी देवी-देवताओं को पसंद है और इसके प्रयोग मात्र से चुटकियों में ही किसी भी बड़ी समस्या को सुलझाया जा सकता है. 
  • सबसे मुख्य बात तो सुपारी के प्रयोगों में कोई ज्यादा खर्चा भी नहीं होता और केवल एक रुपए में आप सुपारी खरीद कर अपना समस्या दुरी का काम पूरा कर सकते हैं

सबसे पहले क्या करना होगा:

  • आप एक लौंग के साथ पूजा वाली  सुपारी लेकर गणेशजी की पूजा अर्चना  करने से काफी  समय से रूका हुआ कार्य  भी खुद ब खुद पूरा हो जाता है. कैसे  भी अटके हुए अपने काम को करने के लिए सुपारी के इस टोटके को  अचूक टोटका माना जाता है.
  • घर से दूर कहीं बाहर जा रहे है तो उस  समय अपने साथ जेब में एक लौंग और सुपारी को अच्छे से अवश्य रखें, इसमे से लौंग को अपने मुंह में लेकर  चूसने के साथ ही इस मन्त्र श्री गणेशाय नम: का जाप करें तो अच्छा होगा , और जब पुनः शाम को आप अपने घर वापस आएं तो साथ में रखी उस सुपारी को फिर से उसी पूजा घर में या तिजोरी में  रख दें. कुछ ही दिनों में देखते देखते आपके सारे बिगड़े काम खुद ब खुद  बनते चले जाएंगे.
  • आपके द्वारा पूजा में इस्तेमाल  सुपारी अपने आप में खुद एक सिद्ध वस्तु होती  है. इसे शास्त्रों के अनुसार गौरी-गणेश का रूप मान अपने पूजाघर में रखा जाता है. इस सुपारी को अछि तरह  से तिजोरी में रखने से  घर में लक्ष्मी माता का  निवास होता है और  व्यक्ति को आर्थिक संपन्न होते  देर नहीं लगती.
  • दीपावली  पर लक्ष्मी पूजन सामग्री में प्रयोग की गई सुपारी को सबसे पहले  चावल, कुंकुम तथा लाल धागे से चरों तरफ  लपेट लें. पूजा अर्चना के बाद  इस पूजित सुपारी को अपनी तिजोरी या लक्ष्मी निवास की जगह यानि पेसो वाली जगह  रखते हैं, घर में किसी भी तरह की पैसे की तंगी हमेशा – हमेशा के लिए दूर  हो जाएगी और घर में धन सम्पदा बढ़ने लगेगी.
himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply