Juhi Chawla : जूही चावला (Juhi Chawla) बॉलीवुड की एक पॉपुलर एक्ट्रेस हैं जिन्होंने 90 के दशक की कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया। जूही ने इंडस्ट्री में करीब 20 साल तक काम किया और आज भी वो किसी न किसी फिल्म में छोटे-मोटे रोल करती नजर आ जाती हैं। जूही चावला की मुस्कान पर पूरी दुनिया फिदा हो जाती थी। वो उस दौर की ‘नेशनल क्रश’ हुआ करती थीं।
1986 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली जूही ने दो साल पहले यानी 1984 में मिस इंडिया का ताज जीता था। उसी साल उन्होंने (Juhi Chawla) मिस यूनिवर्स में नेशनल कॉस्ट्यूम अवॉर्ड जीता था। वो इकलौती ऐसी एक्ट्रेस हैं जो टॉप मॉडल थीं और इतने सालों से इंडस्ट्री में काम कर रही हैं।
Juhi Chawla ने की थी बिजनेसमैन से शादी
जूही चावला खुले विचारों वाली एक्ट्रेस हैं। लेकिन उन्होंने अपनी शादी के बारे में किसी को पता नहीं चलने दिया। जूही चावला ने 1995 में जय मेहता से शादी की और उनकी सास ने घर पर ही उनकी शादी करवाई ये तो सभी जानते हैं की जूही चावला के पति जय मेहता देश के सबसे अमीर उद्योगपतियों में से एक हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जय मेहता की कुल नेटवर्थ 1,000 से 2,400 करोड़ रुपये के बीच बताई जाती है। जूही चावला के बच्चे लंदन में पढ़ाई करते हैं। जबकि जूही अपने बिजनेसमैन पति जय मेहता के साथ आलीशान विला में रहती हैं। जब जूही पहली बार जय से मिलीं, तब उनकी पत्नी सुजाता बिड़ला की मौत हो चुकी थी। सुजाता की मौत एक प्लेन क्रैश में हुई थी।
जय और जूही की कैसे हुई पहली मुलाकात
साल 1992 कि बात है, उस दौरान जूही (Juhi Chawla) फिल्म ‘कारोबार’ की शूटिंग कर रही थीं। फिल्म के डायरेक्टर राकेश रोशन और बिजनेसमैन जय मेहता के बीच काफी अच्छी दोस्ती थी। राकेश ने शूटिंग के दौरान जूही और जय की मुलाकात कराई थी। शूटिंग के दौरान जूही-जय की कई बार मुलाकात हुई। हालांकि, तब दोनों ने एक-दूसरे में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई।
जब जूही को पता चला कि जय की पत्नी की प्लेन एक्सीडेंट में मौत हो गई है, तो जय के प्रति उनका व्यवहार बदल गया। उनकी दोस्ती बढ़ी और फिर वे एक-दूसरे के करीब आ गए। जब दोनों ने शादी के बारे में सोचा तो उसके कुछ समय बाद ही जूही (Juhi Chawla) कि मां की कार एक्सीडेंट में मौत हो गई।
सालों तक चुपाई थी जूही चावला ने शादी
इस एक्सीडेंट से जूही (Juhi Chawla) बुरी तरह टूट गई थीं। उस वक्त वो शादी को लेकर कोई फैसला नहीं ले पा रही थीं। इस गम से उबरने में जय ने जूही की काफी मदद की। आखिरकार 1995 में जूही-जय ने शादी कर ली। दोनों के दो बच्चे हैं, बेटी जाह्नवी और बेटा अर्जुन। जूही ने जय मेहता के साथ अपनी शादी को 6 साल तक दुनिया से छुपाकर रखा।
एक इंटरव्यू में जूही ने बताया था कि उस वक्त शादी की खबर से एक्ट्रेस का करियर खत्म हो जाता। जूही (Juhi Chawla) ने कहा था कि मैं उस वक्त अपने करियर के पीक पर थी। मैं किसी भी तरह से अपने करियर को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहती थी। मैं अपना करियर जारी रखना चाहती थी। इसलिए मैंने शादी के बारे में किसी को नहीं बताया और काम करती रही।
आज है देश की सबसे अमीर अभिनेत्री
57 साल की जूही (Juhi Chawla) ने अपने 38 साल के करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। एक्टिंग के साथ-साथ वो ब्रांड एंडोर्समेंट भी करती हैं। वो अपना खुद का बिजनेस भी चलाती हैं। वो कोलकाता नाइट राइडर्स की मालकिन भी हैं। उन्होंने शाहरुख के साथ एक टीम बनाई है।
आपको बता दें कि जूही चावला अपने पति जय मेहता और बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के साथ इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट टीम ‘कोलकाता नाइट राइडर्स’ की सह-मालिक हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जूही चावला (Juhi Chawla) भारत की सबसे अमीर अभिनेत्री हैं। उनकी कुल नेटवर्थ 4600 करोड़ रुपये है।