
सोशल मीडिया की इस दुनिया में लोगों को लाइक्स और व्यूज की इतनी पड़ी रहती है कि वे इसके लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। वायरल होने के लिए जान देने से पहले एक बार भी नहीं सोचते। आपने सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो देखे होंगे जहां लोग वायरल होने के लिए अपने पागलपन की सारी हदों को पार कर देते हैं। लेकिन आपने अब तक जो भी देखा वह इस वायरल वीडियो के सामने कुछ भी नहीं। जी हां, फिलहाल सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स को बाइक का इंजन ऑयल पीते देखा जा सकता है।
बाइक का इंजन ऑयल पी गया शख्स
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक अपनी बाइक के इंजन को खोलता है और फिर बिना किसी हिचक के उस काले, गाढ़े इंजन ऑयल को पीना शुरू कर देता है। लगता है वीडियो में युवक को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि, “दोस्तों, आज मैंने सुबह से कुछ भी खाया-पीया नहीं है, इसलिए मैं आज अपनी बाइक का इंजन ऑयल पीने जा रहा हूं।” शख्स बाइक के इंजन ऑयल को ऐसे पीता है जैसे वह कोई ठंडा-ठंडा कोल्ड ड्रिंक पी रहा हो। वीडियो में आप देख सकते हैं कि युवक ऑयल की धार को गट-गट गटकते जा रहा है। साथ ही वह कैमरे की ओर देखकर मुस्कुरा भी रहा है। हालांकि वीडियो में यह साफ तौर पर नहीं दिख रहा कि शख्स इंजन ऑयल को पी ही रहा है। हो सकता है वह पीने का नाटक ही कर रहा हो।
वीडियो पर लोगों ने कुछ ऐसे किया रिएक्ट
इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @mkvibes87 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जो अब आग की तरह सोशल मीडिया पर फैला जा रहा है। इस वीडियो को अब तक हजारों लोगों ने देखा और लाइक किया है। वीडियो के कमेंट्स सेक्शन में कमेंट्स की बाढ़ आ चुकी है। जहां कोई इसे “दिमाग का कचरा” बता रहा है, तो कोई कह रहा है, “भाई, मरना ही है तो सीधे जहर ही खा ले, ये इंजन ऑयल क्यों?” वहीं एक यूजर ने मजाक में लिखा, “भाई पुनीत सुपरस्टार को भी मात दे दी तूने!” जबकि कुछ लोग इस बात पर हैरान हैं कि आखिर व्यूज के लिए कोई इतना नीचे कैसे गिर सकता है?
डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।