Ajab GazabBusinessHimachalIndiaShimlaTrendingViral

आपकी गरीबी दूर कर देगा 5 रुपये का ट्रैक्टर वाला नोट, जानें इसकी खासियत और बेचने की प्रक्रिया

आपकी गरीबी दूर कर देगा 5 रुपये का ट्रैक्टर वाला नोट, जानें इसकी खासियत और बेचने की प्रक्रिया

पांच रूपये का हरा रंग का नोट आप सभी को याद होगा, जिस पर पीछे फूल या ट्रैक्टर पर किसान की छवि अंकित होती है। ये नोट अब भी कुछ लोगों के पास है और अगर आप उनमें से एक हैं, तो हम आपको बता दें कि आपका वो पांच रूपये वाला नोट आपको करोड़पति तक बना सकता है।

आपकी गरीबी दूर कर देगा 5 रुपये का ट्रैक्टर वाला नोट, जानें इसकी खासियत और बेचने की प्रक्रिया

दरअसल, इन दिनों अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में पुराने नोटों और सिक्कों की खरीद बिक्री तेजी से चल रही है। लोग इन पुरानी मुद्राओं के लिये लाखों या फिर करोड़ों रूपये तक देने को तैयार हैं। ऐसे में आपके पास भी अपने घर के किसी कोने में पड़े पुराने पांच के नोट या सिक्के से करोड़ों रूपये कमाने का सुनहरा मौका है।  

नोट में हों ये विशेषताएं

आपको अपने नोट को ध्यान से देख कर ये सुनिश्चित करना होगा कि आपका नोट हरा रंग का हो। उसकी दूसरी तरफ एक ट्रैक्टर पर किसान जाता नजर आना चाहिये। इसके अलावा आप ये भी देख सकते हैं कि उस पर फूल बना हुआ हो, जिस पर 5 लिखा हो। अगर आपके पास ऐसा नोट है, तो आप लकी हो सकते हैं। साथ ही अगर इस नोट पर सीरिलय नंबर 12345 या फिर 786 अंकित हो, तो इसकी कीमत दुगनी हो जायेगी।

इस नोट के लिये आपको ऑनलाइन प्लैटफॉर्म पर 5,00,000 रुपये तक मिल सकते हैं। इसे कैसे और कहां बेचना है, इसके लिये भी आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। आप घर बैठे बैठे इसे बेच सकते हैं। जानकारी के लिये बता दें कि इन पुराने सिक्कों और नोटों की कोई एक कीमत तय नहीं होती। आप अपने हिसाब से इसकी कीमत तय कर सकते हैं और फिर खरीददार के साथ बातचीत कर इसे बेच सकते हैं।

करना होगा ये काम

इसके लिये आपको coinbazaar.com या क्वीकर जैसी वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना होगा। यहां आपको अपने नोट की क्लीयर दिखने वाली तस्वीर अपलोड करनी होगी। अगर कोई व्यक्ति आपका नोट खरीदना चाहेगा, तो वो आपसे संपर्क करेगा। आप उससे बात कर नोट की एक कीमत निर्धारित कर उसे बेच सकते हैं।

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply