जर्मन कार ने मचाया भारत में तहलका, ऐसा इंटीरियर पहले नहीं देखा होगा!

जर्मन कार ने मचाया भारत में तहलका, ऐसा इंटीरियर पहले नहीं देखा होगा!

भारतीय बाजार में जर्मन वाहन निर्माता कंपनी ने आखिरकार लंबे इंतजार के बाद नई GLS 4MATIC AMG लाइन आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दी है. जो इसकी प्रमुख लग्जरी SUV लाइनअप में एक बोल्ड और डायनामिक डायमेंशन को जोड़ती है. GLS की सफलता को आगे बढ़ाते हुए कंपनी ने GLS 4MATIC AMG को लॉन्च किया है.

GLS पहले ही भारतीय सड़कों पर 16,000 यूनिट्स का आंकड़ा पार हो चुकी है. इसलिए कंपनी AMG लाइन एक बेहतरीन परफॉर्मेंस लग्जरी और बेहतर स्पोर्टी फीचर्स के साथ लेकर आई है. GLS AMG लाइन की कीमत 1.4 करोड़ रुपए (GLS 450 AMG लाइन) और 1.43 करोड़ रुपए(GLS 450d AMG लाइन) है.

Mercedes-Benz GLS AMG Line डिजाइन

GLS 4MATIC AMG लाइन, G-क्लास और मर्सिडीज-AMG मॉडल्स से इंसपायर है जो सड़क पर इसको और भी शानदार बनाती है. इसके एक्सटीरियर में AMG फ्रंट एप्रन, मजबूत एयर इनलेट, फ्रंट और रियर विंग फ्लेयर्स और स्पोर्टी साइड सिल पैनल हैं. सभी बॉडी कलर में फिनिश किए गए हैं. पीछे की तरफ, इसमें क्रोम डिटेलिंग और इंटीग्रेटेड ब्लैक डिजाइन एक्सेंट के साथ डिफ्यूजर-स्टाइल AMG बंपर है, जो इसे एक दमदार लुक देता है.

Mercedes-Benz GLS AMG Line स्पोर्टी और शानदार केबिन

केबिन के अंदर, AMG की लेदर से लिपटे मल्टी फंक्शन स्पोर्ट्स स्टीयरिंग व्हील, सिल्वर क्रोम ट्रिम और ज्यादा मजबूत ग्रिप के लिए चपटा निचला हिस्सा लेकर आती है. टच कंट्रोल पैनल और गियर शिफ्ट पैडल और स्पोर्टीनेस दोनों देते हैं. ब्रश स्टेनलेस स्टील से बने रबर स्टड और विशेष रूप से डिजाइन किए गए AMG-ब्रांडेड फ्लोर मैट, स्पोर्टी फील को और भी बढ़ाते हैं .

Mercedes-Benz GLS AMG Line फीचर्स

GLS AMG लाइन AMG नाइट पैकेज से लैस है, जो इसके बाहरी हिस्से को बोल्ड ब्लैक-आउट एलिमेंट्स से और भी निखारता है. इनमें ब्लैक मिरर हाउसिंग, मैट ब्लैक रूफ रेल्स, रेडिएटर ग्रिल पर डार्क क्रोम स्लैट्स और पूरी बॉडी पर हाई-ग्लॉस ब्लैक डिटेलिंग शामिल हैं. इसके लुक को पूरा करते हैं 21-इंच AMG लाइट-अलॉय व्हील्स, जो इसकी प्रभावशाली उपस्थिति को और भी निखारते हैं.

Mercedes-Benz GLS AMG Line वेरिएंट

मर्सिडीज-बेंज GLS AMG लाइन दो वेरिएंट में आती है. GLS 450 AMG लाइन और GLS 450d AMG लाइन. दोनों मॉडल इनलाइन 6-सिलेंडर इंजन से लैस है जो 9G-TRONIC ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़े हैं. पेट्रोल से चलने वाली GLS 450 जहां 375 bhp की पावर और 500 Nm का टॉर्क जनरेट करती है, वहीं डीजल से चलने वाली GLS 450d 362 bhp की पावर और 750 Nm का टॉर्क जनरेट करती है. दोनों वेरिएंट 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार सिर्फ 6.1 सेकंड में पकड़ सकते हैं और इसकी अधिकतम स्पीड इलेक्ट्रॉनिक रूप से 250 किमी/घंटा तक सीमित है.

Leave a Reply