Expensive Train: भारतीय रेलवे का इतिहास लगभग 150 साल पुराना है। समय बदलने के साथ साथ हमारी टेक्नोलॉजी में भी काफी सारे बदलाव आए जिसका असर भारतीय रेलों में भी देखने को मिला। इन्ही बदलाव के साथ साथ कुछ ऐसी ट्रेन्स भी आई जिन्होंने बाकियों से हटकर अपनी एक अलग पहचान बनाई। जिनमें लग्जरियस फैसिलिटीज से लेकर लाइब्रेरी तक लगभग हर तरह की सुविधाएं मौजूद हैं।
ये बातें इस बात का अंदाजा लगाने के लिए काफी है कि ये ट्रेन्स कितनी खास है। इनमे से कुछ ट्रेन्स तो ऐसी है, जिनका किराया इतना मेहेंगा है जो लाखो रुपए तक जा सकता है और अगर आपको इनमे से किसी ट्रेन में सफर करना है तो हो सकता है कि आपको अपनी किडनी बेचने की नौबत आ जाए।
भारत की सबसे महंगी है ये ट्रेन
वैसे तो भारत में कई ट्रेनें ऐसी है जो काफी मेहेंगी है लेकिन आज हम बात करने जा रहे हैं भारत की सबसे ज्यादा मेहेंगी ट्रेन की। महाराजा एक्सप्रेस, हम में से शायद ही कोई ऐसा हो जिसने इस ट्रेन का नाम न सुना हो। जैसा कि नाम से ही लग रहा है राजा महाराजा वाली ट्रेन यानी कि उनके जैसी ही सुविधाएं।
ये ट्रेन बाकी सबसे अलग इसलिए है क्योंकि इसे भारत की सबसे लग्जरियस ट्रेनों में से एक माना गया है और ये है भी। इसका किराया 18 लाख रुपए के आस पास है। अब ज़ाहिर सी बात है कि कोई आम व्यक्ति तो इस ट्रेन की सवारी नही कर सकता है।
हालांकि, इसका एक पहलू ये भी है कि हमारे देश में इस तरह की ट्रेन है, जिसमें टूरिस्ट्स हम पर भरोसा करके इस ट्रेन का सफर करते हैं। ऐसा देखा गया है कि इतनी महंगी यात्राएं ज्यादातर बाहर से आए हुए लोग ही करते हैं और अपना पैसा हमारे देश में इस ट्रेन के जरिए लगाते हैं। अब तो हर बड़ी हस्ती इस ट्रेन में सफर करते हुए देखी जा सकती है, जिसकी वजह से लोगों का ध्यान इस ट्रेन की ओर जा रहा है।
इस ट्रेन में सब कुछ है, जिम, लाइब्रेर, स्पा, यहां तक कि शॉपिंग मॉल भी। खाने की हर छोटी से बड़ी चीज और शानदार इंटीरियर एवम एक्सटीरियर डिज़ाइन के साथ ये ट्रेन हमें अपनी ओर खिंचती हैं। खूबसूरत होने के साथ साथ ये ट्रेन लंबाई में भी काफी बड़ी है। शायद इन्ही सब खूबियों को देखते हुए, इस ट्रेन को कई अवार्ड्स से भी नवाजा जा चुका है।