आज के ज़माने में गांव में कौन ही रहना चाहता हैं। अगर कोई रहना चाहे तो भी सारी फैसिलिटीज न मिलने की वजह से नही रह पाते। गांव को छोड़कर सब शहर की ओर भाग रहे हैं। जैसे जैसे दुनिया प्रगति कर रही हैं वैसे वैसे लोगों की जरूरतें भी बढ़ रही हैं।गांव में रहने वाले लोगों को कई चीजों से वंचित रह जाना पड़ता हैं। गाँवो में अच्छे स्कूल नहीं होते, अस्पतालों में सारी सुविधाएं नहीं मिलती, बढियां डॉक्टर्स नहीं होते, और सबसे ज्यादा जरूरी कि पढ़े लिखे लोगों के लिए नौकरी का कोई साधन नहीं होता।
गाँवो में रहने वाले लोग खेती-बाड़ी करके अपना जीवन बिताते हैं, पर पढ़े-लिखे नौजवान खेती बाड़ी नही कर सकते और करना भी नहीं चाहतें। ऐसे में वे शहरों में जाकर रहने लगते हैं। धीरे-धीरे वे अपने परिवार को भी वही रहने के लिए बुला लेते हैं। जिस कारण शहरों की आबादी बढ़ रही हैं और गांवों की आबादी घट रही हैं।
अब अगर ऐसे में कोई आपसे कहे कि आप गांव में जाकर रहो और वहां रहने के लिए आपको पैसे दिए जाएंगे, तो आपका रिएक्शन क्या होगा ? जी हाँ, स्विट्जरलैंड में एक ऐसा गांव हैं, जहां की घटती जनसंख्या को देखते हुए वहा की सरकार ने ऐसा निर्णय लिया है।
इस गांव का नाम हैं अल्बीनेन। यह गांव बर्फीले पहाड़ों की गोद में बसा हैं और बेहद ही खूबसूरत हैं। यह लगभग 4,265 फीट की ऊंचाई पर बसा हुआ है। सुनने में आ रहा है कि अब यहां केवल 240 लोग ही रहते हैं। कई ऐसे मकान हैं जो खाली पड़े हुए हैं।
यहां की सरकार इन खाली मकानों को भरने के लिए 49 लाख रुपये तक कि रकम देने का ऑफर दे रही हैं। बस इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको सरकार की कुछ शर्तें पूरी करनी होगी।
एक तो इसके लिए आपको स्विस सिटीजन होना पड़ेगा और आपकी उम्र भी 45 साल से कम होनी चाहिए। इसके लिए आपको कम से कम 10 साल तक तो यहाँ रहना ही पड़ेगा। अगर आप ऐसा नहीं कर पाते हैं तो आपको मिले हुए पैसे पूरे के पूरे वापस करने होंगे।