कानपुर: उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक 20 नवंबर को उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में होने वाले उपचुनाव के कारण पब्लिक हॉलिडे रहेगा।इसको लेकर निर्वाचन अधिकारी के द्वारा दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं।
खबर के अनुसार उत्तर प्रदेश में ये उपचुनाव नौ विधानसभा सीटों पर हो रहे हैं, जिनमें सीसामऊ, फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां, खैर, मीरापुर, कटेहरी, करहल, और कुंदरकी सीट शामिल हैं। कानपुर में, जहां सीसामऊ सीट पर उपचुनाव हो रहा है, जिला प्रशासन ने इस दिन को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।
बता दें की 20 नवंबर को कानपुर में सभी ऑफिस, फैक्ट्रियां और अन्य सरकारी और निजी कार्यस्थल बंद रहेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी, राकेश कुमार ने यह आदेश जारी किया है ताकि चुनाव प्रक्रिया निर्विघ्न रूप से चल सके और मतदान में लोगों की भागीदारी बढ़े।
दरअसल इस अवकाश का मुख्य उद्देश्य चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखना और मतदाताओं को मतदान केंद्रों तक पहुंचने में कोई परेशानी न हो, यह सुनिश्चित करना है। यूपी में पहले 13 नवंबर को उपचुनाव होने वाले थे, लेकिन राज्य निर्वाचन आयोग ने इस तारीख को बदलकर 20 नवंबर कर दिया हैं।