Ajab GazabHealthIndiaTrendingViral

पुराने से पुराने एक्जिमा को सिर्फ 2 हफ़्तों में जड़ से ख़त्म करने का रामबाण उपचार ….

पुराने से पुराने एक्जिमा को सिर्फ 2 हफ़्तों में जड़ से ख़त्म करने का रामबाण उपचार ….
पुराने से पुराने एक्जिमा को सिर्फ 2 हफ़्तों में जड़ से ख़त्म करने का रामबाण उपचार ….

दाद, खाज, खुजली जाति का एक रोग एक्जिमा भी है, जो ज्यादा कष्टकारी है। रोग का स्थान लाल हो जाता है और उस पर छोटे-छोटे दाने हो जाते हैं। इसमें चकत्ते तो नही पड़ते मगर यह शरीर में कहीं भी हो जाता है।

यह ज्यादातर सर्दियों में होता है और गर्मियों में सही हो जाता है। अपवाद स्वरूप गर्मी में भी हो सकता है। यह दो तरह का होता है। एक सूखा और दूसरा गीला।

सूखे से पपड़ी जैसी भूसी निकलती रहती है और गीले से मवाद जैसा निकलता रहता है। अगर यह सर में हो जाये तो उस जगह के बाल झड़ने लगते हैं। इसका उपचार भी काफी कठिन होता है। आज मैं आपको एक ऐसा उपचार बताने जा जो एक्जिमा को सिर्फ 2 हफ़्तों में जड़ से ख़त्म कर देता है। यह बहुत ही कामयाब उपचार है और इसका प्रयोग भी कई लोगों पर किया गया है। जिसके बहुत अच्छे परिणाम मिले हैं।

एक्जिमा को सिर्फ 2 हफ़्तों में जड़ से ख़त्म करने का रामबाण उपचार 

त्रिफला, कुटकी, वच, दारु हल्दी, मजीठ, गिलोय और नीबू की छाल सबको बराबर मात्रा में पीसकर पानी में उबालकर इसका काढ़ा बनाएं। इसको दिन में तीन-चार बार पीने से पुरानी से पुरानी एक्जिमा भी सिर्फ २ हफ़्तों में ठीक हो जाता है। आयुर्वेदिक गुदुच्याड़ी तेल लगाने से भी इस बीमारी से मुक्ति मिलती है। आपको बता दें ये उपचार ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर करें ताकि गरीब लोगों का भी भला हो सके।

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply