Sadanand : किसी की किस्मत कब बदल जाए इसका पता नहीं चलता। पल भर में कोई राजा से रंक और राजा से कंगाल बन जाता है। हालांकि किस्मत भी उन्हीं का साथ देती है जो मेहनत करते हैं। लेकिन, दुनिया में कुछ ऐसे लोग भी हैं जिनकी किस्मत बिना किसी मेहनत के बदल जाती है। हर व्यक्ति बिना मेहनत किए दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति बनना चाहता है, लेकिन ऐसा सभी के साथ नहीं होता है।
इसलिए लोग जल्दी अमीर बनने के लिए लॉटरी जैसी चीजें आजमाते हैं। लेकिन, ऐसा नहीं होता है कि हर किसी की लॉटरी लग जाए, इसीलिए वो जिंदगी भर लॉटरी खरीदते रहते हैं। वहीं, कुछ लोग (Sadanand) ऐसे भी होते हैं जो एक बार लॉटरी खरीदते हैं और करोड़पति बन जाते हैं।
केरल के व्यक्ति ने जीते करोड़ों रुपए
ऐसा ही हुआ केरल के कोट्टायम निवासी 77 वर्षीय सदानंद (Sadanand) के साथ। मजबूरी में खरीदी गई लॉटरी ने उनकी किस्मत चमका दी। अब टैक्स कटने के बाद उन्हें करीब 7.39 करोड़ रुपये मिलेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक सदानंद सुबह-सुबह सब्जी खरीदने निकले थे और उनके पास ₹500 का नोट था। सुबह-सुबह उन्हें खुले पैसे नहीं मिलते, जिसकी वजह से उन्हें (Sadanand) परेशानी का सामना करना पड़ा और खुले पैसे पाने के लिए उन्हें लॉटरी खरीदनी पड़ी।
सदानंद के हाथ लगी 12 करोड़ की लॉटरी
दरअसल सदानंद (Sadanand) सुबह सब्जी खरीदने के लिए घर से निकले थे, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि किस्मत ने उनका दरवाजा खटखटाया है। उनके पास 500 रुपये का नोट था और खुले पैसे पाने के लिए उन्होंने लॉटरी का टिकट खरीदा। इसके बाद वे सब्जी खरीदकर घर चले गए। कुछ घंटों बाद उन्हें पता चला कि उनका जैकपॉट लग गया है और उन्होंने 12 करोड़ रुपये जीत लिए हैं। सदानंद काफी समय से लॉटरी टिकट खरीद रहे थे हालांकि सदानंद काफी समय से लॉटरी टिकट खरीद रहे थे, लेकिन उनकी किस्मत कभी इतनी मेहरबान नहीं रही जितनी इस बार रही।
लॉटरी के पैसों का बच्चों के लिए करेंगे इस्तेमाल
सदानंद (Sadanand) ओलीपराम्बिल 77 साल के हैं और केरल के कोट्टायम के रहने वाले हैं। इस बार वे केरल में सुर्खियां बटोर रहे हैं। सदानंद (Sadanand) पिछले कई सालों से लॉटरी टिकट खरीद रहे हैं, लेकिन यह पहली बार है जब उन्होंने बंपर पुरस्कार जीता है। उन्होंने केरल सरकार की क्रिसमस न्यू ईयर लॉटरी (क्रिसमस न्यू ईयर बंपर 2021-22) का टिकट खरीदा था।
लॉटरी बेचने वाले एजेंट ने जब उन्हें बताया कि उन्होंने 12 करोड़ रुपये का इनाम जीता है तो सदानंद को यकीन ही नहीं हुआ। आपको बता दें कि इनकम टैक्स काटने के बाद सदानंद को करीब 7.39 करोड़ रुपये मिले। सदानंद के मुताबिक लॉटरी से मिले पैसों का इस्तेमाल वह अपने बच्चों की जिंदगी सुधारने में करेंगे।
पेशे से पेंटर हैं सदानंद
सदानंद (Sadanand) ने जो क्रिसमस बंपर लॉटरी टिकट खरीदा है उसका पहला इनाम 12 करोड़ रुपये और दूसरा इनाम 3 करोड़ रुपये का है। वहीं तीसरा इनाम 7 लाख रुपये का है। सदानंद (Sadanand) पेशे से पेंटर हैं। कोरोना महामारी के दौरान उन्हें भी काम मिलना बंद हो गया था। घर का खर्च किसी तरह चल रहा था। अब जब उन्होंने लॉटरी जीत ली है तो उनका कहना है कि वह इस पैसे का इस्तेमाल एक अच्छा घर बनाने में करेंगे ताकि मेरे बच्चों को रहने के लिए एक अच्छा घर मिल सके। वह बचे हुए पैसों को अपने दोनों बच्चों के साथ मिलकर कैसे खर्च करेंगे।