यह तो आप सभी ने सुना ही होगा कि घर में लाफिंग बुद्धा रखने से घर में खुशहाली आती है, लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि किन जगहों पर लाफिंग बुद्धा रखने से आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है ताकि वैसी जगहों पर लाफिंग बुद्धा रखने से खुद को रोक सके।
जैसा कि आप सभी को मालूम होगा कि लाफिंग बुद्धा को खुशहाली का प्रतीक माना जाता है। इसके बारे में ऐसा कहा जाता है कि घर में लाफिंग बुद्धा रखने से घर में सुख समृद्धि और खुशहाली आती है। इतना ही नहीं यह भी मान्यता है कि घर में लाफिंग बुद्धा रखने से कभी भी आपके धन में कोई कमी नहीं आती है, लेकिन आपको बता दे कि घर में कई सारी ऐसी जगह है जहां आप लाफिंग बुद्धा को रखते हैं तो आपके घर से खुशहाली चली जाती है।
इसके अलावा आपको आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ता है. तो आइए जानते हैं लाफिंग बुद्धा से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तथ्य के बारे में। आगे इस लेख में हम आपको यह भी बताएंगे कि आपके घर में वह कौन-कौन सी जगह है जहां आपको लाफिंग बुद्धा को नहीं रखना चाहिए।
सबसे पहले हम यह जानते हैं कि जब आप लाफिंग बुद्धा खरीद रहे हैं तो उस समय हमें किन बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए, ताकि इसकी वजह से आपके आर्थिक स्थिति पर कोई बुरा प्रभाव ना पड़े। इसके बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी होती है, इस वजह से वो लाफिंग बुद्धा खरीद खरीदते समय कई गलतियां कर बैठते हैं।
ऐसा होना चाहिए घर में लाया गया लाफिंग बुद्धा
कोई भी लाफिंग बुद्धा लें तो यह ध्यान में रखें कि उस लाफिंग बुद्धा की नाक आपके गृहस्वामी के दोनों हाथों की उंगलियों के बराबर होनी चाहिए। कहने का मतलब यह है कि लाफिंग बुद्धा का नाक 8 उंगल का होना चाहिए। इसके बाद लाफिंग बुद्धा खरीदते समय दूसरी बात यह ध्यान में रखें कि लाफिंग बुद्धा की ऊंचाई घर की मालकिन के हाथ से सवा हाथ बराबर होना चाहिए।
घर के इस स्थान पर रखें लाफिंग बुद्धा की मूर्ति
वास्तु शास्त्र में यह भी बताया गया है कि घर में लाफिंग बुद्धा को मेन गेट के सामने कम से कम 30 इंच की ऊंचाई पर रखें। लाफिंग बुद्धा को हमेशा अपने घर में 30 इंच की ऊंचाई पर और साढे 32 इंच से कम पर नहीं रखें। इस बात का भी ध्यान अवश्य रखें कि घर के मेन गेट पर रखी गई लाफिंग बुद्धा की मूर्ति का चेहरा भी मेन गेट के सामने ही हो। लाफिंग बुद्धा को मेन गेट पर रखने से आप कभी भी कंगाल नहीं होंगे।
इन जगहों पर कभी ना रखे लाफिंग बुद्धा की मूर्ति
आपको बता दें कि आप अपने घर के मेन गेट पर लाफिंग बुद्धा की मूर्ति इस तरीके से रखें कि जब भी घर का मेन द्वार खुले तो लोगों को लाफिंग बुद्धा दिखे। बता दे कि लाफिंग बुद्धा की मूर्ति को कभी भी किचन, डाइनिंग रूम या बेडरूम में नहीं रखना चाहिए। लाफिंग बुद्धा को कभी भी अपने पूजा रूम में भी ना रखें। इन सब जगह पर लाफिंग बुद्धा को रखने से घर में कंगाली आती है।
एक जरूरी बात यह है कि लाफिंग बुद्धा को कभी भी जमीन पर ना रखें। इसे हमेशा टेबल या मेज पर रखें। इन सभी उपायों को करने के बाद आप अपने घर में सुख समृद्धि और खुशहाली ला सकते हैं, लेकिन इसकी एक गलती किसी भी मनुष्य को कंगाल बना सकती है। इस वजह से लाफिंग बुद्धा को अपने घर में सही स्थान पर लगाएं जैसा इस लेख में बताया गया है।