Ajab GazabHimachalIndiaKangraShimlaTrendingViral

साल 1959 में सिर्फ इतनी थी 10 ग्राम सोने की कीमत, रकम देखकर सब हो रहे हैरान, देखें बिल की फोटो

साल 1959 में सिर्फ इतनी थी 10 ग्राम सोने की कीमत, रकम देखकर सब हो रहे हैरान, देखें बिल की फोटो

आज कल सोना या चांदी खरीदना हर किसी के बस में नहीं रह गया है। आये दिन बढ़ती कीमतों के चलते लोग सोने चांदी के गहने खरीद ही नहीं पाते। ऊपर से अगर त्यौहार या शादियों का सीजन हो तो क्या ही कहने। आज के ताजा रेट की ही बात करें, तो दिल्ली में 10 ग्राम सोने की कीमत 50,350 रूपये है। वहीं कोलकाता में इतने ही सोने की कीमत 50,200 रूपये हैं।

साल 1959 में सिर्फ इतनी थी 10 ग्राम सोने की कीमत, रकम देखकर सब हो रहे हैरान, देखें बिल की फोटो

इन दिनों महंगाई तेजी से बढ़ रही है, जिस वजह से सोने की कीमत में भी लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। यही कारण है कि गरीब लोग सोना खरीदने के बारे में सोचते भी नहीं है। अब से 60-70 साल पहले सोने की कीमत बहुत कम थी, इस वजह से उस समय जिसने भी ख़रीदा होगा, अब उसकी कीमत बहुत ज्यादा हो गई है। तो चलिए अब हम जानते हैं कि साल 1959 में 10 ग्राम सोने की कीमत कितनी थी।

113 रूपये में मिलता था एक तोला सोना

विभिन्न कारकों के आधार पर सोने की दरें लगभग हर दिन बदलती हैं, लेकिन आपको यकीन नहीं होगा कि 10 ग्राम (एक तोला) सोना कभी 113 रुपये में मिलता था। सुनने में भले ही अजीब लगे, लेकिन आपने सही पढ़ा है। एक वक्त था, जब 10 ग्राम सोने के लिये किसी को 120 रूपये भी नहीं खर्चने पड़ते थे।

64 साल पुराना बिल

Gold Price in 1959

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही सोने की एक पुरानी रसीद (बिल) बताती है कि सोना कितना सस्ता हुआ करता था। ये वायरल बिल लगभग 64 साल पुराना है और साल 1959 का है। इस बिल की फोटो देख सोशल मीडिया पर यूजर्स हैरान रह गये और तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

909 रूपये सोने और चांदी के गहने

इतने की तो आज के जमाने में कोई फेमस चॉकलेट भी नहीं मिलती। वायरल तस्वीर के मुताबिक यह बिल 3 मार्च 1959 का है और महाराष्ट्र के वामन निंबाजी अष्टेकर नाम की दुकान का है। बिल में खरीदार का नाम शिवलिंग आत्माराम है। बिल से पता चलता है कि शिवलिंग ने दुकान से सोने और चांदी के गहने खरीदे थे, जिसकी कुल कीमत 909 रुपये थी।

यह बिल सोशल मीडिया यूजर्स को पुराने दिनों की याद दिला रहा है। फोटो को देख ज्यादातर यूजर्स का मानना है कि उस समय के 100 रुपये आज के 50,000 रुपये के बराबर हैं। कुछ दिन पहले IFS ऑफिसर परवीन कस्वां ने साल 1987 के एक गेहूं के बिल की तस्वीर शेयर की थी, जब गेहूं की कीमत महज 1.6 रुपये प्रति किलो थी। वहीं इससे पहले एक मोटर साइकिल और एक रेस्टॉरेंट के पुराने बिल ने सुर्खियां बटोरी थी। 

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply