Ajab GazabChambaCrimeHimachalIndiaShimlaTrendingViral

जयमाला डाल खिला दूल्हे का चेहरा, मंद-मंद मुस्कुरा रही थी दुल्हन; तभी हुई ऐसी डिमांड कि दूल्हा हो गया ‘गायब’

जयमाला डाल खिला दूल्हे का चेहरा, मंद-मंद मुस्कुरा रही थी दुल्हन; तभी हुई ऐसी डिमांड कि दूल्हा हो गया ‘गायब’
जयमाला डाल खिला दूल्हे का चेहरा, मंद-मंद मुस्कुरा रही थी दुल्हन; तभी हुई ऐसी डिमांड कि दूल्हा हो गया ‘गायब’
The groom’s face lit up after the garland was put on his head, the bride was smiling softly; then such a demand was made that the groom ‘disappeared’

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक दूल्हे के साथ शादी वाले दिन ऐसा कांड हुआ, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी। 18 नवंबर को पीरापुर गांव का दूल्हा बारात लेकर राजापाकड़ गांव अपनी दुल्हन को लेने पहुंचा। शुरू में तो सब कुछ ठीक रहा, लेकिन वरमाला के बाद लड़की वालों ने अचानक शादी से इनकार कर दिया और 2 लाख रुपये की मांग करने लगे। दूल्हे और उसके परिवार वालों के पास पैसे नहीं थे, तो लड़की पक्ष के लोगों ने उन्हें चार दिन तक बंधक बनाकर रखा। मामला थाने तक पहुंचा, तब जाकर दूल्हे को छुड़ाया गया और मंदिर में उसकी शादी करवाई गई।

क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, पीरापुर गांव के एक युवक की शादी बरियारपुर के राजापाकड़ गांव में तय हुई थी। 18 नवंबर को बारात धूमधाम से दुल्हन के दरवाजे पर पहुंची। दूल्हे का स्वागत सत्कार हुआ। सभी बाराती खुशी-खुशी नाश्ता कर रहे थे। दूल्हा-दुल्हन ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई। लेकिन जैसे ही दूल्हा मंडप में पहुंचा, लड़की पक्ष के लोगों ने उसका रास्ता रोक लिया। लड़की वालों ने कहा कि अब यह शादी नहीं हो सकती। यह सुनकर दूल्हा और बाराती हैरान रह गए। जब दूल्हे पक्ष ने वजह पूछी, तो लड़की वालों ने 2 लाख रुपये की मांग रख दी। उन्होंने कहा कि पैसे दो, तभी शादी होगी। दूल्हे और उसके पिता ने जब पैसे देने में असमर्थता जताई, तो लड़की वालों ने उन्हें बंधक बना लिया।

चार दिन तक चला ड्रामा
चार दिन तक चले इस ड्रामे के बाद दूल्हे ने हिम्मत करके बरियारपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। दूल्हे ने अपनी शिकायत में बताया कि मेरी शादी 18 नवंबर को तय थी। जब मैं बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा और वरमाला हुई, तो अचानक लड़की वालों ने शादी से इनकार कर दिया। उन्होंने मुझसे 2 लाख रुपए की मांग की और पैसे नहीं देने पर मुझे और मेरे पिता को बंधक बना लिया। दूल्हे ने बताया कि लड़की पक्ष ने कहा कि यह शादी नहीं हो सकती। यह सुनकर लड़का और बाराती हैरान हो गए। लड़के वालों ने पूछा कि यह शादी क्यों नहीं होगी? तभी लड़की पक्ष ने उनसे 2 लाख रुपए की मांग की और कहा कि पैसे दो फिर शादी होगी। लड़की वालों ने दूल्हे और दुल्हे के पिता को चार दिनों तक बंधक बनाकर रखा।

पुलिस की मौजूदगी में मंदिर में शादी
बरियारपुर थानाध्यक्ष चांदनी कुमारी सांवरिया ने बताया कि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दूल्हे और उसके पिता को मुक्त कराया। उन्होंने कहा कि राजापाकड़ गांव में बंधक बने दूल्हा और उसके पिता को मुक्त कराया गया। इसके बाद गांव के लोगों और पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया गया। फिर गांव के ही एक मंदिर में दोनों की शादी करवा दी गई।

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply