Vastu Tips: अब कुछ ही दिनों में दूर होगी घर की कलह और आर्थिक तंगी, लेकिन तुलसी के सूखे पत्तों से करना होगा ये उपाय

सनातन धर्म में तुलसी के पौधें का अहम धार्मिक महत्व माना गया है। कहते हैं कि इस पौधे में माता लक्ष्मी का वास होता हैं, जिस घर के आंगन में यह पौधा लगा होता हैं, उस परिवार को तरक्की करने और जीवन में आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। इसी को ध्यान में रखते हुए हर हिंदू परिवार के घरों में तुलसी का पेड़ अवश्य होता है।

Vastu Tips

अगर आप हिंदू धर्म के मानने वाले हैं और आपके घर में हमेशा कलह बनी रहती है तथा आर्थिक तंगी से परेशान है तो आपको यह लेख पूरा पढ़ने की आवश्यकता है, क्योंकि आगे इस आर्टिकल में हमने तुलसी के पत्तों का वो उपाय बताया है जिसकी वजह से आपके घर की कलह और आर्थिक तंगी की समस्या दूर हो जाएगी।

कमाल के हैं तुलसी के आयुर्वेदिक उपाय

तुलसी के धार्मिक महत्व के अलावा उसमें कई जबरदस्त आयुर्वेदिक गुण पाए जाते हैं। यही वजह हैं कि प्रत्येक हिन्दू घर में यह पौधा लगाया जाता हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार तुलसी में माता लक्ष्मी का वास होता है। ऐसा माना जाता हैं कि जिस घर में नित्य प्रति दिन तुलसी की पूजा होती हैं, वहा लक्ष्मी जी सदैव प्रसन्न रहती हैं।

लड्डू गोपाल को करायें स्नान

अब कई बार ऐसा होता हैं कि मौसम के चलते तुलसी का पौधा सूखने लग जाता हैं। तो तुलसी के सूखे पत्तों का क्या करना चाहिए। भगवान श्री कृष्ण को तो सुखी हुई तुलसी भी अति प्रिय हैं। तो अगर आपके घर में लड्डू गोपाल हैं तो उनको स्नान करने के जल में वे सुखी हुई तुलसी की पत्तियां को डाल दें।

घर में छिड़के

ज्यादातर घरों में पूजा करने के पहले पूरे घर में गंगाजल का छिड़काव किया जाता हैं। तो उन सुखी हुई तुलसी की पत्तियों को आप इस जल में डालकर पूरे घर में छिड़क सकते हैं। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा आएगी।

धन का अभाव करें दूर

अगर आपके घर मे धन का अभाव चल रहा है तो सुखी हुई तुलसी को पीले कपड़े में बांधकर धन के स्थान पर रख दें यानी कि जहा आप अपने धन को, अपनी जमा पूंजी को रखते हैं, वहा उसे रख दें। अगर आपको बरकत चाहिए तो आप इसे आप  घर की रसोई में रख लीजिए क्योंकि रसोई में मा अन्नपूर्णा देवी का वास होता हैं।

गुस्सैल लोगों के लिए फायदेमंद

जो व्यक्ति हमेशा नेगेटिव सोचता हैं, हरदम गुस्सा ही करते रहता है तो उस व्यक्ति के सिरहाने में रख दीजिए। इससे आपके शारीरिक और मानसिक दोष दूर होंगे और धन की समस्या भी दूर होगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *