एक साल पुरानी घटना का बदला लेने के लिए मृतक ने बीती रात आरोपी को थप्पड़ मार दिया.इसी थप्पड़ का बदला लेने के लिए आरोपी ने मृतक पर चाकू से हमला कर दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आईए जानते पूरा मामला,
नई दिल्ली: 28 नवंबर की रात को पुलिस कंट्रोल रूम में एक फोन आया जिसमें एक महिला ने बताया कि उसके देवर पर किसी ने चाकू से हमला कर दिया है. इस मामले की सूचना मिलते ही असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर लक्ष्मी चंद मौका-ए-वारदात पर पहुंच गई. उत्तर पश्चिम जिला के डीसीपी अभिषेक धानिया के मुताबिक जब पुलिस वारदातस्थल पर पहुंची तब उसे एक युवक लुहलुहान हालत में पड़ा हुआ देखा.पुलिस ने युवक को तुरंत वीजेआरएम अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ज्वाइंट टीम का गठन
डीसीपी अभिषेक धानिया के मुताबिक अपराध की गंभीरता को देखते हुए मुखर्जी नगर थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर राजीव शाह के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम गठित की गई, जिसमें इंस्पेक्टर बृजेश कुमार भी शामिल थे. कुछ ही घंटो के भीतर पुलिस ने हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले अपराधी की पहचान कर ली और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी की पहचान देशराज के रूप में हुई है.
थप्पड़ का बदला
देशराज ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि एक साल पहले छोटेलाल ने उसके सिर पर मारा था जिसमें उसके सिर पर गंभीर चोट आई थी. 28 नवंबर 2024 को छोटे लाल जब गली से गुजर रहा था. तब छोटे लाल ने देशराज का रिक्शा रोक लिया. इसके बाद दोनों के बीच बहस होने लगी. इसी दौरान छोटेलाल ने देशराज को एक थप्पड़ जड़ दिया. उसके बाद वो वहां से चला गया. गुस्से में लाल देशराज ने थप्पड़ का बदला लेने के लिए चाकू लेकर छोटेलाल के घर पहुंच गया. जब तक छोटे लाल कुछ समझ पाता उससे पहले देशराज ने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद देशराज मौके से फरार हो गया.