(IRCTC Business Idea ) बिजनेस करने का मन में ठान ही लिया है तो आप बिलकुल सही जगह है। आज जो हम बिजनेस बताने वाले है उसमें आपको पूरा साल बंपर कमाई होने वाली है। अधिकतर लोग नौकरी की बजाय बिजनेस को अहमियत देते है।
हर कोई आज के जमाने में कोई न कोई कमाई का जरिया तो ढूंढ़ता ही है और कितना बढि़या हो अगर घर बैठे ही हजारों रुपये कमाने का मौका मिले। अगर आप भी ऐसे ही किसी मौके की तलाश में हैं तो हम आपको लिए बेस्ट जानकारी लेकर आए है क्योंकि रेलवे की कंपनी आईआरसीटीसी (IRCTC news) के साथ जुड़कर अपना ये बिजनेस का सपना पूरा कर सकते हैं।
आजकल वेसे भी कोई ऐसा व्यक्ति नही होगा जो कि रेलवे की नौकरी न करना चाहता हो। लेकिन आप ये भी जानते है कि यह मौका सभी को मिल नहीं पाता। लेकिन, आप बिना रेलवे की नौकरी किए भी उसके साथ जुड़कर हर महीने हजारों रुपये की कमाई कर सकते (business with railway) हैं। इसके लिए आपको न तो कोई परीक्षा पास करनी होगी और न ही आपको इसमें कोई निवेश करना पड़ेगा। आप बस आईआरसीटीसी (IRCTC agent benefits) का एजेंट बनकर हर महीने वो भी घर बैठे बिठाए 80 हजार रुपये तक कमाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस इंटरनेट कनेक्शन और एक कंप्यूटर के जरिये टिकट बुकिंग करनी होगी। हर टिकट पर आपको रेलवे बड़ा मार्जिन देता (business with railways) है। इससे आपको बंपनर मुनाफा मिलने वाला है।
जान लें क्या है ये बिजनेस?
बता दें कि भारतीय रेलवे (Indian Railways news) की सहयोगी कंपनी IRCTC को रेलवे टिकट बनाने के लिए एजेंट बनना होता है, यानी कि इस बिजनेस में आपकी पॉजिशन एक रेल ट्रैवल सर्विस एजेंट (Rail Travel Service Agent) की होगी। ऐसे में आपको कही जाने की जरूरत भी नहीं है। इसके लिए आपको बस ये करना होगा कि आप टिकट एजेंट बन जाए। जिस तरह रेलवे काउंटरों पर क्लर्क टिकट काटते हैं, उसी तरह आपको भी यात्रियों को टिकट काट कर देना होगा। इसमें टिकट काटने पर एजेंट को कमीशन मिलता है। इसके जरिए एजेंट ई-टिकट बुक (e-ticket booking) कर सकते हैं।
कमीशन से होगी मोटी कमाई
रेलवे के साथ ये बिजनेस करके आप कमीशन के जरिए धड़ाधड़ कमाई कर सकते है। क्योंकि आपके काम के अनुसार एक एजेंट को एक नॉन एसी कोच का टिकट बुक करने पर 20 रुपये प्रति टिकट और एसी क्लास का टिकट बुक (book ac class ticket) करने पर 40 रुपये प्रति टिकट का कमीशन मिलता है। इसके अलावा टिकट की कीमत का एक फीसदी भी एजेंट को ही दिया जाता है।
इसके अलावा, IRCTC का एजेंट बनने का एक और सबसे बड़ा फायदा ये है कि इसमें टिकट बुक करने की कोई लिमिट नहीं है। महीने में आप चाहे जितनी मर्जी उतनी टिकट बुक कर सकते हैं। इसके अलावा 15 मिनट में तत्काल टिकट बुक करने का भी विकल्प मिलता है। एक एजेंट के तौर पर आप ट्रेन के अलावा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय हवाई टिकट (international air tickets booking) भी बुक कर सकते हैं।
80 हजार रुपये तक की होगी बचत
रेलवे के इस बिजनेस में आपके द्वारा बुक की गई टिकट (Rail Travel Service Agent benefits) के हिसाब से ही आपकी कमाई होती है। इसलिए एक महीने में आप जितने टिकट बुक कर सकते हैं, उसकी कोई सीमा नहीं है। इसमें अगर फायदे की बात करें तो अगर महीने में अच्छी बुकिंग मिल जाए तो एक एजेंट प्रति माह 80,000 रुपये तक की रेगुलर इनकम हासिल कर सकता है। अगर काम कम हुआ या मंदा रहा तब भी औसतन 40-50 हजार रुपये की कमाई तो की ही जा सकती (Rail Travel Service Agent income) है।
रेलवे का एजेंट बनने के लिए लगेगी इतनी फीस
अगर आप एक साल के लिए एजेंट बनना चाहते हैं तो IRCTC को 3,999 रुपये की फीस भरनी (IRCTC agent fees) होगी, जबकि दो साल के लिए यह चार्ज 6,999 रुपये है। वहीं, एक एजेंट के तौर पर एक महीने में 100 टिकट बुक करने पर प्रति टिकट 10 रुपये की फीस देनी होगी।