बार-बार छींकता था युवक, 20 साल बाद नाक से निकली ऐसी चीज, देख हिल गए डॉक्टर

बार-बार छींकता था युवक, 20 साल बाद नाक से निकली ऐसी चीज, देख हिल गए डॉक्टर

सर्दी से परेशान था युवक (सांकेतिक तस्वीर)Image Credit source: Pexels

आपने देखा होगा कि गलती से जब किसी के मुंह या नाक में कोई चीज फंस जाती है, तो लोग कितने घबरा जाते हैं. अगर सही समय पर इलाज न मिले, तो जान भी जा सकती है. लेकिन क्या हो अगर किसी की नाक में 20 साल से डाइस (लूडो खेलने वाला पासा) फंसी हो और उसे पता तक नहीं हो. चीन से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. यहां 23 वर्षीय एक युवक की नाक में करीब 20 साल तक डाइस अटकी रही और उसे भनक तक नहीं लगी. जाहिर है, आप सोच रहे होंगे कि इतने साल तक उसे कोई तकलीफ क्यों नहीं हुई. आइए विस्तार से जानते हैं पूरा मामला.

उत्तरी चीन के शांक्सी का रहने वाला यह युवक लगातार छींक और नाक बहने से काफी परेशान था. लेकिन हाल ही में उसे इसकी चौंकाने वाली वजह का पता चला. युवक ने बताया कि उसकी नाक में 20 साल से एक डाइस फंसी हुई थी, जो शायद उसने बचपन में खेल-खेल में फंसा ली होगी.

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, शियाओमा नाम का यह युवक लगातार छींकने, नाक बंद होने और नाक बहने की समस्या से पीड़ित था. जब घरेलू नुस्खों से भी उसे आराम नहीं मिला, तो उसने अस्पताल जाकर डॉक्टरों को दिखाया. पहले तो डॉक्टरों को लगा कि उसे एलर्जिक राइनाइटिस है. लेकिन जांच के दौरान नाक में अजीब वस्तु देखकर वे दंग रह गए.

रिपोर्ट के अनुसार, एंडोस्कोपी से पता चला कि शियाओमा की नाक की गुहा में एक डाइस फंसी हुई थी. डॉक्टरों ने बताया कि यह पासा नाक के निचले हिस्से में फंसा हुआ था, जिससे नाक की श्लेष्मा झिल्ली को नुकसान पहुंचा था.

शियाओमा ने बाद में बताया कि जब वह तीन या चार साल का था, तब शायद उसने गलती से पासा को नाक में डाल लिया होगा. हालांकि, वह डॉक्टर को सही तरह से पूरी जानकारी नहीं दे पाया. रिपोर्ट यह भी बताती है कि डाइस को निकालना जोखिम भरा था. क्योंकि, सर्जरी के दौरान पासा के वायुमार्ग में गिरने के चांसेस अधिक थे, जिससे युवक का दम भी घुट सकता था. लेकिन डॉक्टरों ने पासे को सफलतापूर्वक निकाल दिया.

हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि शियाओमा के स्वास्थ्य पर इसका कोई गंभीर प्रभाव हुआ है या नहीं, लेकिन इस विचित्र मामले ने चीनी सोशल मीडिया यूजर्स को काफी हैरान कर दिया है. वहीं, इस घटना को देखते हुए डॉक्टरों ने छोटे बच्चों के खेलने के दौरान हर माता-पिता को अलर्ट रहने के लिए कहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *