रवीना टंडन ने जिस बच्चे को सेट से धक्के मारकर निकाला था बाहर, आज वही बना सुपरस्टार

Raveena Tondon

Raveena Tondon : 90 के दशक की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tondon) अपनी अदाओं से हर किसी का दिल चुरा लेती है। रवीना अपने जमाने की टॉप एक्ट्रेस में से एक थीं। उनसे जुड़े कईं किस्से है। लेकिन एक ऐसा किस्सा है जिसका जिक्र वह हर बार करती हैं। एक बार रवीना अपनी फिल्म कि शूटिंग कर रही थी। इस दौरान उन्होंने एक लड़के को अपने सेट से बाहर निकलवा दिया था और वो कोई और नहीं बल्कि आज का सुपरस्टार है।

Raveena Tondon ने बच्चे को सेट से करवाया था बाहर

Raveena Tondon

रवीना टंडन (Raveena Tondon) ने कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो पर रणवीर सिंह से जुड़ा एक किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया कि उस वक्त फिल्म मोहरा के गाने ‘टिप टिप बरसा पानी’ की शूटिंग चल रही थी। ये गाना 90 के दशक में बॉलीवुड का सबसे सेंसेशनल गाना था। जो काफी चर्चा में रहा था। जब रणवीर सिंह इस गाने की शूटिंग देखने मोहरा के सेट पर पहुंचे तो वो खुद को रोक नहीं पाए।

वो रवीना टंडन (Raveena Tondon) को एकटक देखते रहे। ये देख एक्ट्रेस काफी असहज महसूस करने लगीं और उन्होंने तुरंत रणवीर सिंह को सेट से भगाने को कहा। जिसके बाद क्रू मेंबर्स ने रणवीर सिंह को मोहरा के सेट से बाहर निकाल दिया।

अक्षय कुमार के फैन थे रणवीर सिंह

Raveena Tondon

रणवीर सिंह भी अपने कजिन्स के साथ शूटिंग देखने पहुंचे थे। वो अक्षय कुमार के फैन थे और चाहते थे कि किसी भी तरह से उन्हें अक्षय कुमार से मिलने का मौका मिले। रणवीर सिंह जहां अक्षय और रवीना शूटिंग कर रहे थे और रणवीर वहां पहुंच गए। इसके बाद रवीना ने उन्हें धक्के देकर बाहर निकलवा दिया था। तब रणवीर छोटे भी थे और वो स्टार बने भी नहीं थे। तब सेट से रवीना (Raveena Tondon) ने तो निकलवा दिया था लेकिन फिर भी रणवीर अक्षय से बिना मिले वहां से गए नहीं थे।

रणवीर के सामने असहज हुई रवीना

Raveena Tondon

रवीना (Raveena Tondon) ने इसका जिक्र करते हुए कहा था कि उस वक्त के हिसाब से गाना काफी सेंशुअल था और मेरा मानना ​​है की हर चीज की एक उम्र होती है। इसलिए मैं चाहती थी कि सेट पर सिर्फ मेरे माता-पिता ही हो। मैं काफी असहज महसूस कर रही थी की कोई बच्चा मुझे इस तरह देखेगा।’ एक्टर बनने के बाद रणवीर ने भी इस वाकये का जिक्र कईं बार किया है। हालांकि कईं इवेंट्स में रणवीर और रवीना (Raveena Tondon) साथ में भी दिखे हैं और दोनों ने इस घटना का जिक्र कर खूब ठहाके भी लगाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *