‘नसीब अपना-अपना’ की चंदू ऋषि कपूर की बहू आलिया को भी खूबसूरती में करती फेल

Chandu-Of-Naseeb-Apna-Apna-Fails-Even-Alia-In-Beauty

Naseeb Apna Apna: फिल्मों में कई बार ऐसे किरदार नजर आते हैं जिन्हें लोग भूल नहीं पाते हैं। वह दर्शकों के दिलों में अपनी एक छाप छोड़ जाते हैं। इन्हीं में से एक फिल्म साल 1986 में आई थी। जिसका नाम नसीब अपना-अपना है। इस फिल्म को दर्शकों ने ना सिर्फ 90 के दशक में प्यार दिया था बल्कि आज भी इस फिल्म के लिए एक अलग क्रेज देखने को मिलता है। इस फिल्म में ऋषि कपूर, फलक नाज़ और राधिका सरतकुमार ने अहम किरदार निभाया था।

फिल्म में चंदू का किरदार बहुत ही फेमस हुआ था। जिसे राधिका ने निभाया था। इस किरदार को निभाकर वह टेड़ी चोटी वाली चंदू के नाम से फेमस हो गई थीं। लेकिन नसीब अपना-अपना (Naseeb Apna Apna) के दौरान वह जैसी दिखती थीं आज उससे बहुत अलग नजर आती हैं। चलिए आपको दिखाते है उनकी लेटेस्ट तस्वीरें।

बेहद स्टाइलिश हो गई हैं नसीब अपना-अपना की चंदू

नसीब अपना-अपना (Naseeb Apna Apna) फिल्म में चंदू का किरदार निभाकर फेमस हुई राधिका शरद कुमार पहले बहुत सिंपल नजर आती थीं। लेकिन आज उनका लुक पूरी तरह से बदल गया है। बता दें कि राधिका शरद कुमार साउथ इंडस्ट्री में भी अपना एक बड़ा नाम रखती हैं। वे कई रियलिटी शो का भी हिस्सा रह चुकी हैं और सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। फैंस उनकी तस्वीरें देख यकीन नहीं कर पाते हैं कि ये वही टेड़ी चोटी वाली चंदू है। चाहें उनका हेयर स्टाइल हो, ज्वेलरी या साड़ी, अब वो किसी स्टाइलिश मॉडल जैसी नजर आती हैं।

इन फिल्मों में नजर आ चुकी है एक्ट्रेस

राधिका ने अपने करियर की शुरुआत तमिल फिल्म से की और तेलुगू, कन्नड़, मलयालम फिल्मों में काम किया। हिंदी फिल्मों में वह लाल बादशाह, जींस, आज का अर्जुन, रंगा, मारी, सिंघम 3 और जेल जैसी कई फिल्मों में नजर आईं। हालांकि, एक्ट्रेस को जो कामयाबी साउथ सिनेमा से मिली वो हिंदी जगत नहीं दे पाया। लेकिन नसीब अपना-अपना (Naseeb Apna Apna) में उनका चंदू का किरदार बहुत फेमस रहा। आज भी हिंदी ऑडियंस एक्ट्रेस को चंदू के नाम से जानती है। फिल्म और टीवी करने के बाद एक्ट्रेस पिछले कुछ सालों से राजनीति में सक्रिय है और अब कुछ ऐसी नजर आती हैं।

ऐसी रही एक्ट्रेस की लव लाइफ

नसीब अपना-अपना (Naseeb Apna Apna) में चंदू का किरदार निभाने वाली राधिका की लव लाइफ की बात करें तो एक्ट्रेस ने 1985 में एक्टर-प्रोड्यूसर प्रताप पोथेन के साथ शादी की थी। ये रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चल सका। जिसके बाद एक्ट्रेस ने ब्रिटिश रिचर्ड हार्डी से दूसरी शादी की और देश छोड़कर लंदन जाने को भी तैयार हो गईं। हालांकि, ये रिश्ता भी नहीं चला। रिचर्ड से उन्हें बेटी रायने हुई। जो इंडियन क्रिकेटर अभिमन्यु मिथुन की पत्नी हैं। अभिमनयु आईपीएल में विराट कोहली की टीम से खेल चुके हैं। वहीं अब राधिका ने तीसरी शादी एक्टर-पॉलिटिशियन आर सरतकुमार से रचाई। जिससे उनके दो बच्चे हैं। वहीं अब एक्ट्रेस चुनाव कार्यों में बिजी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *