गाजियाबाद. महिला कैब ड्राइवर को फोन कर पूछा, भैया रात में बरेली चलोगे. उसे लगा कि रात में छोड़कर सुबह वापस आ जाएगा, इसमें कमाई हो जाएगी. दिन में रूटीन ड्यूटी कर लेगा. वो खुशी-खुशी तैयार हो गया. सफर के दौरान महिला और दोस्तों ने मिलकर कांड कर डाला. ड्राइवर भागकर थाने गया और पूरा मामला बताया. पुलिस अभियान चलाकर मुस्कान भाटी, अभिमन्यु और करन रवि गिरफ्तार कर लिया.
गाजियाबाद पुलिस के अनुसार अभियुक्तों ने पूछताछ कि हम लोग अभिमन्यु, रवि उर्फ करन व रितिक व मुस्कान एक दूसरे को पहले से ही जानते थे. सभी ने लूटपाट कर मौजमस्ती करने की योजना बनाई. 9 दिसंबर को अभिमन्यु ने मुस्कान को एक ओला कैब ड्राइवर का मोबाइल नम्बर दिया और कहा कि इसको फोन करके कहो कि मुझे बरेली जाना है. फिर योजना के तहत कार को लूट कर चारों लोग मौज मस्ती करेंगे. दोपहर में मुस्कान ने ड्राइवर को फोन किया और कहा कि रात में बरेली जाउंगी. ड्राइवर तय समय पर घर पहुंच गया.
मौजमस्ती करने के लिए की लूट
योजना के तहत मुस्कान, रवि उर्फ करन तथा फरार आरोपी रितिक तीनों लोग उसकी कार मे बैठ गये तथा चौथा अभिमन्यु अपनी कार से पीछे पीछे चलने लगा. रास्ते में हम लोगों ने कहा कि एक साथी को गांव छोड़कर बरेली चल देंगे. हमने कार को मुड़वा दिया और सुनसान जगह अंधेरे का फायदा में ड्राइवर के ऊपर रवि व रितिक ने उसकी गर्दन पर चाकू रख दिया और उसको कार से नीचे उतार लिया. तभी पीछे से अपनी कार से अभिमन्यु भी हमारे पास आ गया, फिर ओला ड्राइवर की स्विफ्ट कार व मोबाईल लूट कर तीनों लोग उसी कार में व अभिमन्यु अपनी कार में बैठकर ग्राम मछरी की तरफ भाग गये. आज चारों लोग लूटी गई कार व मोबाइल को बेचने की फिराक में खड़े थे, तभी पुलिस ने पकड़ लिया और रितिक मौका पाकर भाग गया.