भारत में तेजी से बढ़ रहीं ये बीमारियां, लिस्ट देख लेंगे तो उड़ जाएंगे होश

भारत में तेजी से बढ़ रहीं ये बीमारियां, लिस्ट देख लेंगे तो उड़ जाएंगे होश

बिगड़ती लाइफस्टाइल और गलत खानपान की वजह से कुछ ऐसी बीमारियां हैं जिन्होंने लोगों को तेजी से अपना शिकार बनना शुरू कर दिया है. चलिए आपको बताते हैं वह कौन सी बीमारियां हैं जो तेजी से बढ़ रही हैं. कोरोना के बाद तेजी से इन बीमारियों का खतरा बढ़ा है. तो आप भी देख लीजिए बीमारियों की पूरी लिस्ट और जान लीजिए इनसे बचाव का तरीका.

अस्थमा : कोरोना से पीड़ित लोगों में ऑक्सीजन का ब्लड फ्लो के साथ तालमेल अधिक चुनौतीपूर्ण हो जाता है. यह स्थिति तब और खराब हो जाती है जब शरीर का इम्यून सिस्टम का सामना किसी वायरस से होता है. ऐसे में सांस बढ़ना, सांस लेने में तकलीफ होना जैसी परेशानियां बढ़ रही है और यह अस्थमा का कारण बन रही है.

कैंसर : तेजी से बढ़ाने वाले बीमारियों में कैंसर का नंबर टॉप पर आता है. कई तरह के कैंसर लोगों को तेजी से अपना शिकार बना रहे हैं. खास तौर पर सर्वाइकल कैंसर और ब्रेस्ट कैंसर के मामलों में बहुत तेजी से इज़ाफ़ा हुआ है.

डायबिटीज: आज हर 10 में से 4 लोग डायबिटीज से पीड़ित हैं. बच्चों से लेकर बड़ों तक में डायबिटीज की बीमारी बढ़ते हुए देखी जा सकती है. कॉविड सरवाइवर्स में डायबिटीज होने की संभावना काफी हद तक बढ़ गई है.

कोरोना के बाद दिल से जुड़ी परेशानियां जैसे दिल का दौरा, स्ट्रोक, इररेगुलर हार्टबीट, हार्ट फेल्योर और ब्लड क्लॉटिंग का खतरा बढ़ गया है.

ब्लड प्रेशर; आंकड़े बताते हैं कि ब्लड प्रेशर एक ऐसी बीमारी है जिसमें बहुत तेजी से लोगों के बीच जगह बनाई है. खासतौर पर हर उम्र के लोग पर ब्लड प्रेशर का शिकार हो रहे हैं और इसके पीछे सबसे बड़ा कारण है बिगड़ी हुई लाइफ स्टाइल.

चिंता, अवसाद, याददाश्त और कॉन्सनट्रेशन से जुड़ी समस्याएं कोरोना के बाद कॉमन हुईं हैं जिससे क्वॉलिटी ऑफ लाइफ खराब हुई है. तनाव, अलग-थलग रहना जैसी समस्याओं में इज़ाफ़ा हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *