भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे घटिया फिल्में, टाइटल सुनकर ही आ जाएगी आपको शर्म

भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे घटिया फिल्में, टाइटल सुनकर ही आ जाएगी आपको शर्म

Bhojpuri Films: भोजपुरी फिल्मों (Bhojpuri Films) का अपना अलग ही आकर्षण है। आपको भोजपुरी फ़िल्में और गाने पसंद हों या ना हों लेकिन देखिए कि इनमें कितनी मस्ती भरी होती है। भोजपुरी फ़िल्मों की कई खासियतें हैं, लेकिन उनमें से एक जो सबसे खास है, वो है उनकी फ़िल्मों के नाम। आपने भोजपुरी फ़िल्मों के बारे में तो सुना होगा, लेकिन क्या आपने कभी भोजपुरी फ़िल्मों (Bhojpuri Films) के नामों पर ध्यान दिया है। आज हम आपके लिए भोजपुरी फ़िल्मों के कुछ मज़ेदार नाम लेकर आए हैं। जिन्हें सुनकर आपका चेहरा हंसी से लोटपोट हो जाएगा।

भोजपुरी फिल्मों के नाम सुनकर छूटेगी हंसी

Bhojpuri Films

आपमें से कई लोग ऐसे होंगे जिन्होंने कोई भोजपुरी फ़िल्म (Bhojpuri Films) नहीं देखी होगी। लेकिन शायद ही कोई होगा जिसने सड़कों और चौराहों पर इन फ़िल्मों के पोस्टर ना देखे हों। 90 के दशक की बॉलीवुड फ़िल्मों की तरह, ये पोस्टर अपने अनोखे नामों की वजह से ख़ास ध्यान खींचते हैं। जिनमें थोड़ी मस्ती और थोड़ी शरारत छिपी होती है। देखिए भोजपुरी फ़िल्मों (Bhojpuri Films) के कुछ ऐसे पोस्टर, जिनके नाम आपके चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए काफ़ी होंगे।

फिल्मों के एक से बढ़कर एक नाम शामिल

Bhojpuri Films

आपने भोजपुरी फ़िल्मों (Bhojpuri Films) के बारे में तो सुना होगा। क्या आपने ‘गोबर सिंह’, ‘तोहर चुम्मा विटामिन-ए हा’ जैसे नामों वाली फ़िल्में देखी हैं। लेकिन भोजपुरी इंडस्ट्री में कुछ ऐसी फिल्में बन रही हैं। जिनके नाम ही आपको हंसाने के लिए काफी हैं।

पवन, रवि जैसे बड़े कलाकार इसमें शामिल

Bhojpuri Films

अब इस पहली फिल्म (Bhojpuri Films) को ही ले लीजिए। इस फिल्म का नाम है ‘तोहरे कारण गईल भैसिया पानी में।’ इसमें पवन सिंह, सपना थापा, केके गोस्वामी जैसे कलाकारों ने काम किया है। इसका नाम देखकर कई लोग सोच में पड़ गए होंगे और कई लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए होंगे। अब इस फिल्म को देख लीजिए, ‘मियां अनाड़ी बा बीवी खिलाड़ी बा’ है ना कमाल का टाइटल।

कईं फिल्मों के नाम सुनकर होगा ताज्जुब

Bhojpuri Films

ये फिल्म 2007 में रिलीज हुई थी जिसमें बीरबल, योगिनी, यूनुस परवेज जैसे कलाकारों ने काम किया था। इसका नाम ‘गोबर सिंह’ रखते वक्त डायरेक्टर के दिमाग में क्या आया होगा। अभी लोग इस नाम के मजे ले रहे होंगे। कट्टा तनल दुपट्टा पर, इस फिल्म (Bhojpuri Films) में भोजपुरी के कई बड़े स्टार्स नजर आए थे। पोस्टर पर ही रवि किशन और पवन सिंह नजर आ रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *